लंदन (एएनआई)। भारत के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि दूसरे टेस्ट में उनकी टीम और इंग्लैंड के बीच लगातार जुबानी जंग ने उनके खिलाड़ियों को चार्ज अप कर दिया। जिससे वह खेल को जल्दी खत्म करने के लिए मोटीवेट हुए। भारत और इंग्लैंड के बीच लाॅर्ड्स टेस्ट का पांचवां दिन काफी रोचक रहा। दोनों टीमों के खिलाड़ी काफी जोश में दिखे, मगर अंत में बाजी टीम इंडिया ने मारी। ईएसपीएन क्रिकइंफो ने कोहली के हवाले से कहा, "मैं पिछली बार जीतने वाले टेस्ट मैच का हिस्सा था, जब मैं एमएस धोनी के अंडर खेलता था। वह जीत भी बहुत खास थी। लेकिन आज की मिली जीत काफी स्पेशल है। हमने 60 ओवरों में जीत हासिल की। यह काफी खास है और खासकर जब सिराज जैसा कोई व्यक्ति पहली बार लॉर्ड्स में खेल रहा है और जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की, वह उत्कृष्ट था। जैसा कि मैंने कहा, मैदान पर जो हुआ वास्तव में हममें जोश भर गया और हमें खेल खत्म करने के लिए अतिरिक्त प्रेरणा मिली।"

गेंदबाजों ने दिखाया बल्ले और गेंद से दम
दूसरी पारी में, भारत 209/8 पर संघर्ष कर रहा था और यह तब था जब जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने नौवें विकेट के लिए नाबाद 89 रन की साझेदारी की। शमी और बुमराह 56 और 34 रन बनाकर नाबाद रहे। इसको लेकर विराट ने कहा, "जसप्रीत और शमी ने जो किया वह काबलेतारीफ है। उन परिस्थितियों में खेलने के लिए बड़े दिल की जरूरत होती है, क्योंकि गेंदबाजों को बल्लेबाजी करने के लिए ज्यादा नहीं मिलता है। यह कुछ ऐसा था जिस पर हमें वास्तव में गर्व था।' कप्तान आगे कहते हैं, "जब हम डेढ़ साल के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल रहे, तो हमारा निचला क्रम बड़ा योगदान दे रहा था। बल्लेबाजी कोच ने वास्तव में लड़कों के साथ कड़ी मेहनत की है और वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं।"

भारत को मिली 151 रन से जीत
दिन की शुरुआत में इंग्लैंड मैच जीतने की प्रबल दावेदार लग रही थी। लेकिन बुमराह और शमी ने बल्ले से क्लास दिखाई और फिर एक शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन ने मेजबानों को बैकफुट पर ला दिया। इंग्लैंड ने कड़ी लड़ाई लड़ी, लेकिन उनके शीर्ष क्रम की विफलताओं के कारण टीम दूसरी पारी में सिर्फ 120 रन पर सिमट गई, जिससे दर्शकों को 151 रनों से जीत मिली।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk