चेन्नई (एएनआई)। भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले तीन टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की। उन्हें अब विराट के आने से कप्तानी छोड़ने का कोई मलाल नहीं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल पहला टेस्ट खेला था और अपने बच्चे के जन्म के लिए आखिरी तीन मैचों में वह नहीं खेले थे। दाएं हाथ के बल्लेबाज अब इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत का नेतृत्व करेंगे।रहाणे ने बुधवार को कहा कि वह जब भी कोहली से पूछेंगे तो वे सुझाव देंगे क्योंकि वे एक खेल के दौरान कप्तान के दिमाग में कई चीजें घूम रहे हैं।

बैक सीट पर बैठेंगे रहाणे
मैच से पहले रहाणे ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'विराट (कोहली) कप्तान हैं। वह पारिवारिक कारणों से ऑस्ट्रेलिया से चले गए। इस कारण मैं कप्तान बन गया। मूल रूप से विराट कप्तान हैं और मैं उप-कप्तान हूं। इसलिए मैं वास्तव में खुश हूं कि वह हमारे साथ हैं।" रहाणे ने आगे कहा, '
एक टीम के रूप में, हम एक इकाई के रूप में और साथ ही साथ अपनी ताकत के लिए खेलने की कोशिश कर रहे हैं। मेरा काम एक बैकसीट लेना है और फिर जब भी आवश्यकता हो विराट की मदद करें, जब भी वह मुझसे कुछ चीजों के लिए कहेंगे तो मैं उनकी मदद करूंगा।"

हार्दिक पांड्या कर रहे कड़ी मेहनत
रहाणे कहते हैं, "आमतौर पर जब मैं उप-कप्तान होता हूं तो आप बैकसीट लेते हैं। आपको परिस्थितियों की कल्पना करनी होगी। खेल में क्या हो सकता है, इस बारे में सोचें और अगर कप्तान आपसे सुझाव मांगे तो आपको तैयार रहना चाहिए।" रहाणे ने यह भी खुलासा किया कि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इंग्लैंड सीरीज के लिए अपने खेल में वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। रहाणे ने कहा, "हार्दिक पंड्या अपने खेल, बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं।'

कल से शुरु होगी जंग
भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट, तीन एकदिवसीय और पांच T20I खेले जाएंगे। तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए क्रिकेटरों के अहमदाबाद जाने से पहले टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच चेन्नई में खेले जाएंगे। पहला टेस्ट शुक्रवार से खेला जाएगा, जबकि दूसरा 13 फरवरी से शुरू होगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk