अहमदाबाद (पीटीआई)। विराट कोहली ने गुरुवार को यहां डे-नाइट टेस्ट मैच में इंग्लैंड पर 10 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद घरेलू जमीन पर कप्तान के रूप में महेंद्र सिंह धोनी के कप्तान के रूप में सर्वाधिक टेस्ट मैच जीतने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। विराट अब भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए। पहले यह रिकाॅर्ड धोनी के नाम था, हालांकि चेपक टेस्ट जीतकर विराट ने धोनी के रिकाॅर्ड की बराबरी कर ली थी मगर मोटेरा में मिली एक और जीत से विराट ने माही को पछाड़ दिया।

कोहली बने भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान
कोहली के पास अब कप्तान के रूप में 29 टेस्ट में घर में 22 जीत हैं, जो कि धोनी से बेहतर है, जिनके 30 टेस्ट में 21 जीत थे। कोहली पहले ही 35 जीत के साथ भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। सौरव गांगुली और मोहम्मद अजहरुद्दीन को कप्तान के रूप में 21 और 14 जीत मिली।
विराट के पास इस सीरीज में एक टेस्ट जीत का और मौका होगा। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट भी मोटेरा में खेला जाएगा।

भारत ने मोटेरा में दर्ज की ऐतिहासिक जीत
भारत ने मोटेरा टेस्ट में केवल 7.4 ओवर में 49 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की और श्रृंखला में 2-1 से आगे हो गया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का रास्ता आसान हो गया। भारत को अब अगला टेस्ट या तो जीतना है या ड्रा कराना है। अगर वो मैच ड्रा भी हो जाता है तो भारत क्वाॅलीफाई कर जाएगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk