अहमदाबाद (एएनआई)। विराट कोहली ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में एक और शानदार अर्धशतक लगाया। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 77 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसके चलते टीम ने कुल 156 रन बनाए। यह कप्तान का लगातार दूसरा अर्धशतक था और इसके साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के टी 20 क्रिकेट में एक कप्तान द्वारा सर्वाधिक अर्धशतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

कोहली ने की विलियमसन की बराबरी
कोहली और विलियमसन, दोनों अब टी-20 फाॅर्मेट में एक कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा 11 अर्द्धशतक के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। पिछले मैच में, 73 रन की अपनी पारी के साथ, कोहली टी 20 आई में 3,000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए थे। कोहली के अब 88 मैचों में खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट में 3078 रन हैं।

भारत की जीत के काम नहीं आई पारी
तीसरे टी 20 I में, जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड को आठ विकेट से जीत दिलाई। बटलर और बेयरस्टो क्रमश: 83 और 40 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले, कोहली ने सिर्फ 46 गेंदों पर 77 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को निर्धारित 20 ओवरों में 156/6 का स्कोर बनाने में मदद की थी। पारी के आखिरी पांच ओवरों में कोहली ने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के साथ तूफानी बैटिंग की। दोनों ने 30 गेंदों पर 69 रन जोड़कर मेजबान टीम का स्कोर 150 रन के पार किया। हालांकि इंग्लैंड ने अंत में मैच आठ विकेट से जीत लिया। तीसरे टी 20 I में जीत के साथ, इंग्लैंड ने अब पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। दोनों टीमें अब चौथे टी 20 आई में गुरुवार को भिड़ेंगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk