पुणे (पीटीआई)। शुक्रवार को पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों की खूब धुनाई हो रही थी। इसके बावजूद कप्तान विराट कोहली ने गेंद हार्दिक पांड्या के हाथों में नहीं थमाई। पांड्या प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं अौर बतौर ऑलराउंडर टीम के लिए खेलते हैं। मगर दूसरे वनडे में हार्दिक ने एक ओवर भी गेंदबाजी नहीं की। भारतीय क्रिकेट फैंस को पांड्या का गेंदबाजी न करना, समझ में नहीं आ रहा। भारत जब मैच हार गया और विराट से इसके बारे में पूछा गया तो कोहली ने हार्दिक को गेंदबाजी से दूर रखने की एक बड़ी वजह बताई।

वर्कलोड के चलते लिया फैसला
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भारत के इंग्लैंड दौरे के लिए सुरक्षित रखा जा रहा है। उन पर वर्कलोड न पड़े, इसलिए हार्दिक से गेंदबाजी नहीं करवाई जा रही। पांड्या ने टी 20 सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की, जिससे भारत को एक अतिरिक्त विकल्प मिला। एकदिवसीय मैचों में भारत सामान्य पांच गेंदबाजों की रणनीति पर कायम है और इसका खामियाजा उन्हें दूसरे वनडे में हार के साथ भुगतना पड़ा।

इंग्लैंड दौरे के लिए रखा गया सुरक्षित
कोहली ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "हमें उनके (हार्दिक) वर्क लोड को मैनेज करने की जरूरत है। हमें यह समझने की जरूरत है कि हमें उनकी गेंदबाजी की कहां जरूरत है।' कोहली ने कहा, "हमारे पास इंग्लैंड का टूर है जहां भारत को पांच टेस्ट मैच खेलने हैं। इसलिए हमारे लिए यह जरूरी है कि वह फिट हों।" बता दें भारत को इंग्लैंड के खिलाफ उनके घर पर अगस्त में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। 27 वर्षीय पंड्या ने अक्टूबर 2019 में पीठ की सर्जरी की और पिछले साल आईपीएल में वापसी की लेकिन गेंदबाजी नहीं की। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में सीमित ओवरों की श्रृंखला के दौरान एक बार गेंदबाजी की थी लेकिन वह आगे नहीं बढ़ सके।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk