अहमदाबाद (एएनआई)। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली फाॅर्मर इंडियन कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के रिकाॅर्ड से बस एक कदम दूर हैं। विराट मोटेरा में खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट को जीत जाते हैं तो वह बतौर कप्तान भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले कप्तान बन जाएंगे। हालांकि विराट इसको ज्यादा तवज्जो नहीं देते। इस समय दोनों 21-21 जीत के साथ संयुक्त रूप से पहले पायदान पर हैं। कोहली के पास इंग्लैंड के खिलाफ पिंक बाॅल के टेस्ट मैच में पूर्व कप्तान को पछाड़ने का मौका होगा जो बुधवार से चल रहा है।

विराट नहीं देते रिकाॅर्ड को तवज्जो
तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर कोहली ने कहा, "वह रिकॉर्ड (कप्तानी में धोनी को पछाड़ना) का मतलब मेरे लिए कुछ भी नहीं है। रिकॉर्ड्स को व्यक्तिगत नजरिए से देखा जाता है और हम उन रिकॉर्ड्स के लिए नहीं खेलते हैं।" भारत के कप्तान ने बताया कि कैसे उन्होंने व्यक्तिगत माइलस्टोन पर ध्यान केंद्रित नहीं किया और वह ऐसा ही उस व्यक्ति से चाहते हैं जो भविष्य में भारत की कप्तानी करे।

बस निभा रहा हूं जिम्मेदारी
कोहली ने कहा, 'कप्तान के रूप में एक बल्लेबाज या जीत की संख्या के रूप में यह व्यक्तिगत रिकॉर्ड है, यह मुझे दी गई जिम्मेदारी है और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहा हूं। यह हमेशा से रहा है और जब तक मैं खेलता हूं, तब भी यही रहेगा। कुछ चीजें हैं जो व्यक्तियों की तुलना में बाहर से बहुत अच्छी लगती हैं लेकिन मेरे लिए यह कोई मायने नहीं रखता है।'

धोनी का करते हैं सम्मान
उन्होंने कहा, "हम (कोहली और धोनी) एक महान कामरेड को साझा करते हैं, और आपसी सम्मान एक ऐसी चीज है जिसे आप वास्तव में अपने दिल के करीब रखते हैं और मैं इसके महत्व को समझता हूं। मेरी जिम्मेदारी है कि मैं टीम इंडिया को शीर्ष पर रखूं, और यही बात उस पर लागू होगी जो मेरे बाद टीम की कमान संभालेगा।' भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की श्रृंखला वर्तमान में 1-1 से बराबर है। दोनों टीमें अब तीसरे टेस्ट में मोटेरा स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ेंगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk