कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IND vs IRE : IND vs IRE : भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट के कारण 11 महीने बाद मैदान पर उतरने के बाद से अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखे हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में एक और शानदार प्रदर्शन किया। उनकी अगुवाई में भारत ने आयरलैंड में तीन मैच के टी-20 सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है। न्यूज एजेंसी राॅयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह बेशक पीठ की चोट के कारण पिछले साल टी20 वर्ल्ड और जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब वह अक्टूबर-नवंबर में 50 ओवर के घरेलू विश्व कप में भारत के तेज आक्रमण का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं। दूसरे दर्जे की भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने शुक्रवार को शुरुआती मैच में 2-24 का स्कोर बनाया और इसके बाद रविवार को 15-2 का स्कोर हासिल किया, जब उन्होंने अपने चार ओवरों में एक भी चौका नहीं लगाया।
उम्मीदों को एक तरफ रखना होगा
डबलिन में 33 रनों की जीत के बाद बुमराह ने कहा, "अच्छा लग रहा है, आज मैं दौड़ सकता हूं और थोड़ी तेज गेंदबाजी कर सकता हूं।" अगर आप उम्मीदों का बोझ लेकर खेलते हैं तो आप दबाव में रहेंगे। आपको उन उम्मीदों को एक तरफ रखना होगा। वापस आकर खुशी हुई और इससे अधिक कुछ नहीं मांग सकता था। बुमराह के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद, रुतुराज गायकवाड़ (58), संजू सैमसन (40) और रिंकू सिंह (38) ने भारत को 185-5 की मजबूत बढ़त दिलाई। जवाब में आयरलैंड 152-8 रन ही बना सका, जिसमें ओपनर एंडी बालबर्नी ने अकेले 72 रन का योगदान दिया। तीसरा और अंतिम मैच बुधवार को उसी स्थान पर होना है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk