कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत आज से हो रही है। पहला मैच जयपुर में खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन पर चर्चा होने लगी है। रोहित भारतीय क्रिकेट टीम के नए कप्तान हैं। वहीं कोच राहुल द्रविड़ एक नए सिरे से टीम को संवारेंगे। आइए जानते हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में क्या हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन।

कौन बनेगा ओपनर
रोहित शर्मा को टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय क्रिकेट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि केएल राहुल उनके डिप्टी होंगे। तीन मैचों की सीरीज में दोनों बल्लेबाजों को पारी की शुरुआत करनी चाहिए। दोनों का टी20 क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में एक असाधारण रिकॉर्ड है। दुर्भाग्य से, वे ICC T20 विश्व कप 2021 में पहले दो मैचों में भारत को ठोस शुरुआत नहीं दे सके लेकिन अगले तीन मैचों में फॉर्म मिला। भारत को उम्मीद होगी कि वे आगामी तीन मैचों की सीरीज में उस फॉर्म को जारी रखेंगे।

मिडिल ऑर्डर में ये निभाएंगे जिम्मेदारी
विराट कोहली को टी20 सीरीज से आराम दिया गया है, कोहली की गैरमौजूदगी में तीसरे नंबर पर इशान किशन के बल्लेबाजी करने की संभावना है, उसके बाद सूर्यकुमार यादव और रिषभ पंत का नंबर आता है। रिषभ पंत को टीम में पहली पसंद के विकेटकीपर बने रहना चाहिए। सूर्यकुमार यादव ने ICC T20 विश्व कप 2021 में भारत के अभियान के बाद के चरण में अच्छा प्रदर्शन किया। वह भी अंतिम ग्यारह में बने रह सकते हैं।

क्या भारत को मिलेगा नया फिनिशर
हार्दिक पांड्या को टीम से बाहर कर दिया गया है और वेंकटेश अय्यर को टीम में पहली बार शामिल किया गया। अय्यर को प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा और उनके इस सीरीज के तीनों मैच खेलने की संभावना है। रविचंद्रन अश्विन को टी20 विश्व कप 2021 में उनके प्रदर्शन की बदौलत टीम में बरकरार रखा गया है। उनके पहली पसंद स्पिनर के रूप में पहला टी20 मैच खेलने की संभावना है।

गेंदबाजी की जिम्मेदारी किसकी
भुवनेश्वर कुमार ने ICC T20 विश्व कप 2021 में एक मैच खेला। हालांकि प्रबंधन ने उनकी क्षमताओं पर भरोसा जताया है और उन्हें टी20 सीरीज में चुना है। उन्हें तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करना चाहिए। दीपक चाहर और एम सिराज के अन्य दो तेज गेंदबाज होने की संभावना है। इसके अलावा, युजवेंद्र चहल की टी20 टीम में वापसी हुई है और उनके सीधे प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk