कानपुर (एएनआई)। रिद्धिमान साहा ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में विकेटकीपिंग करते समय अपनी गर्दन में अकड़न महसूस की और परिणामस्वरूप, वह पांचवें दिन मैदान पर नहीं उतरे। साहा की गैरमौजूदगी में श्रीकर भारत विकेटकीपिंग कर रहे हैं। बीसीसीआई ने ट्वीट किया, 'रिद्धिमान साहा को दूसरी पारी में कीपिंग के दौरान गर्दन में अकड़न महसूस हुई। विकेटकीपिंग के दौरान इससे उनके मूवमेंट पर असर पड़ रहा था। केएस भरत पांचवें दिन उनकी गैरमौजूदगी में विकेटकीपिंग कर रहे हैं।'

दर्द के बावजूद जड़ा अर्धशतक
श्रेयस अय्यर और रिद्धिमान साहा ने रविवार को यहां ग्रीन पार्क, कानपुर में चल रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन मेजबान टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वापस लड़ने में मदद की। अय्यर ने जहां 65 रन की पारी खेली वहीं दर्द के बावजूद साहा ने 61 रन बनाए। हालांक वह नाबाद रहे और भारतीय कप्तान ने पारी घोषित कर दी। टीम इंडिया ने 234/7 पर अपनी दूसरी पारी घोषित की, जिससे मेहमानों को मैच जीतने के लिए 284 रनों का लक्ष्य मिला।

भारत का मिडिल ऑर्डर रहा था फ्लाॅप
साहा और अय्यर की पार्टनरशिप के चलते भारत मैच में बना हुआ है, नहीं तो दूसरी इनिंग में कीवी गेंदबाजों ने भारत को बैकफुट पर ला दिया था। भारत के लिए पुजारा और रहाणे की फाॅर्म चिंता का विषय है। दोनों दिग्गज बल्लेबाज लय में नहीं लौटे। रहाणे तो इस टेस्ट के लिए टीम की कमान संभाल रहे हैं मगर उन्होंने बल्ले से निराश किया। खैर भारत को इस मैच को जीतने के लिए गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk