कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट कानपुर के ग्रीनपार्क में खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन था। भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने बिना विकेट खोए 129 रन बना लिए हैं। कीवियों को ओपनर टाॅम लेथम और विल यंग ने जबरदस्त शुरुआत दिलवाई। यंग 75 रन बनाकर नाबाद रहे वहीं लेथम 50 रन पर क्रीज पर डटे हुए हैं।

भारत ने पहली पारी में बनाए 345 रन
भारत ने टाॅस जीतकर पहले खेलते हुए फर्स्ट इनिंग में 345 रन बनाए। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 105 रन श्रेयस अय्यर के बल्ले से निकले। इसके अलावा गिल और जडेजा ने अर्धशतक लगाकर बड़े स्कोर में योगदान दिया। आखिर में आर अश्विन ने बल्ले से कुछ शाॅट लगाए और पांच चौके सहित 38 रन की पारी खेली। हालांकि साहा ने निराश किया जो 1 रन पर चलते बने। वहीं अक्षर पटेल को 3 रन पर टिम साउदी ने पवेलियन भेजा। उमेश यादव 10 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत का आखिरी विकेट ईशांत शर्मा के रूप में गिरा जो डक आउट हुए। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए इसके अलावा काइल जैमीसन ने तीन और एजाज पटेल ने दो शिकार किए।

डेब्यू मैच में अय्यर ने जड़ा शतक
भारत को मजबूत स्थिति में लाने में श्रेयस अय्यर का अहम योगदान रहा। अय्यर का यह पहला टेस्ट मैच था और उन्होंने डेब्यू मैच में ही कमाल कर दिया। अय्यर ने शानदार शतक जड़ा। जडेजा के साथ मिलकर श्रेयस ने पारी को आगे बढ़ाया हालांकि दूसरे दिन की शुरुआत में ही जडेजा जल्द आउट हो गए। इसके बाद साहा भी ज्यादा देर टिक नहीं सके।

शुभमन गिल ने जड़ी फिफ्टी
भारत के लिए पहले दिन की शुरुआत अच्छी रही। शुभमन गिल ने लंच तक अर्धशतक पूरा कर लिया। गिल ने शुरुआत से ही शानदार बैटिंग की। इस पारी में उन्होंने 1 छक्का और 5 चौके लगाए। वह 87 गेंदों में 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे। गिल का शिकार काइल जैमीसन ने किया जिनकी गेंद पर कट लगाने के चक्कर में गेंद बल्ले से लगकर विकेट में जा लगी।

पुजारा-रहाणे नहीं उठा पाए फायदा
चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को शुरुआत तो मिली मगर वह उसका फायदा नहीं उठा सके। पुजारा ने अपने चिर-परिचित अंदाज में धीमी गति से रन बनाए। वह 88 गेंदों में 26 रन बनाकर टिम साउदी का शिकार बने। इस पारी में पुजारा ने दा चौके लगाए। वहीं रहाणे 35 रन पर आउट हुए। रहाणे का शिकार जैमीसन ने किया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk