वेलिंगटन, (रायटर)। IND vs NZ 1st Test Day 3: ट्रेंट बोल्ट ने पहले टेस्ट मैच की तीसरी पारी के तीसरे दिन शानदार प्रदर्शन किया। बोल्ट ने 16 ओवर में 27 रन दे कर 3 विकेट चटकाये।थर्ड डे का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 गंवा कर 144 रन बना लिए हैं और वो अब कीवी टीम के टारगेट से 39 पीछे चल रहा है। इस तरह से इंडियन टीम जिसने अपने पिछले सात अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट चैम्पियनशिप के मैचों में से कोई भी नहीं हारा था अब इस मैच में हार का सामना करने के लिए तैयार है।

ind vs nz 1st test day 3: भारत अब भी 39 रन पीछे रहाणे और विहारी से उम्मीदें

नहीं चला टॉप आर्डर

इससे पहले संडे को एक बार फिर इंडियन टॉप आर्डर विखरता दिखाई दिया। भारत के बल्लेबाजों ने पैचेस में अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन पृथ्वी शॉ (14), चेतेश्वर पुजारा (11) और विराट कोहली (19) रन के कम स्कोर ने उन्हें अनिश्चिय स्थिति में छोड़ दिया। फिल्हाल सोमवार को भारत की उम्मीदें उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे, जो 25 रन पर खेल रहे हैं, और 15 रन के साथ क्रीज पर मौजूद हनुमा विहारी के अलावा, ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन के साथ जुड़ी हैं। टीम का तीसरी पारी का स्कोर 144/4 है और अभी लक्ष्य हासिल करने के लिए ही उसे 39 की जरूरत है। इस पारी में अब तक केवल मयंक अग्रवाल ने ही बैटिंग में दम दिखाते हुए अंतिम सेशन में टिम साउदी की गेंद पर विकेटकीपर बीजे वाटलिंग के हाथों कैच आउट होने से पहले 58 रन बनाये।

हावी रहे मेजबान

इस पूरे मैच में अब तक होस्ट न्यूजीलैंड का ही दबदबा नजर आया है। कोलिन डी ग्रैंडहोमे, डेब्यू कर रहे काइल जैमीसन और बाउल्ट के शानदीर परफार्मेंस के चलते कीवीज ने अपनी फर्स्ट इनिंग्स में ही 348 रन बना कर टीम इंडिया पर 183 रन की पहली बढ़त हासिल कर ली थी। पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाले भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसका टॉप ऑर्डर कीवी गेंदबाजों के सामने ढेर हो गया। दूसरे दिन भारतीय टीम 122 रन से आगे खेलते हुए 43 रन जोड़ पाई और 165 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया की ओर से दूसरे दिन रहाणे (46) ने मैदान पर संघर्ष तो किया लेकिन वह अपनी 50 पूरा करने से नाकाम रहे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk