कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला गया। आखिरी दिन भारत को जीत के लिए कीवियों को ऑलआउट करना था। मगर टीम इंडिया 9 विकेट ही गिरा सकी। आखिरी विकेट के लिए भारत को संघर्ष करना पड़ा। कीवियों को जीत के लिए 284 रन चाहिए थे मगर न्यूजीलैंड टीम 9 विकेट पर 165 रन बना सकी। भारत की तरफ से दूसरी पारी में जडेजा ने 4 और अश्विन ने 3 विकेट लिए वहीं अक्षर और उमेश को एक-एक विकेट मिला।

भारत ने 234 रन पर घोषित की दूसरी पारी
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाकर डिक्लेयर कर दिया। सेकेंड इनिंग में श्रेयस अय्यर का बल्ला फिर चला और उन्होंने 65 रन की पारी खेली। इसी के साथ अय्यर डेब्यू मैच में शतक और अर्धशतक लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। अय्यर के अलावा साहा ने 61 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इनके अलावा बाकी बल्लेबाज फ्लाॅप पुजारा और रहाणे का बल्ला फिर खामोश रहा। पुजारा जहां 22 रन पर जैमीसन का शिकार बने वहीं रहाणे को 4 रन पर एजाज पटेल ने पवेलियन भेजा।

न्यूजीलैंड की पहली पारी 296 रन पर सिमटी
भारत के 345 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली इनिंग में 296 रन बनाए। कीवी टीम के टाॅप ऑर्डर ने अच्छी बल्लेबाजी की मगर तीसरे दिन के दूसरे सेशन से भारतीय गेदबाजों ने दबाव बनाना शुरु कर दिया। खासतौर से स्पिनर्स ने कीवियों को अपनी फिरकी पर खूब नचाया। भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए जबकि अश्विन ने 3, जडेजा और उमेश को 1-1 विकेट मिला। कीवी की तरफ से टाॅम लेथम हाईएस्ट स्कोरर रहे जिन्होंने 95 रन की पारी खेली वहीं विल यंग ने 89 रन बनाए।

भारत ने पहली पारी में बनाए थे 345 रन
भारत ने टाॅस जीतकर पहले खेलते हुए फर्स्ट इनिंग में 345 रन बनाए। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 105 रन श्रेयस अय्यर के बल्ले से निकले। इसके अलावा गिल और जडेजा ने अर्धशतक लगाकर बड़े स्कोर में योगदान दिया। आखिर में आर अश्विन ने बल्ले से कुछ शाॅट लगाए और पांच चौके सहित 38 रन की पारी खेली। हालांकि साहा ने निराश किया जो 1 रन पर चलते बने। वहीं अक्षर पटेल को 3 रन पर टिम साउदी ने पवेलियन भेजा। उमेश यादव 10 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत का आखिरी विकेट ईशांत शर्मा के रूप में गिरा जो डक आउट हुए। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए इसके अलावा काइल जैमीसन ने तीन और एजाज पटेल ने दो शिकार किए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk