कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहला टेस्ट 25-29 नवंबर के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला 3-7 दिसंबर के बीच मुंबई में होगा। कीवियों के लिए भारत को भारत में क्रिकेट के सबसे लंबे फाॅर्मेट में हराना आसान नहीं है। न्यूजीलैंड को यहां टेस्ट मैच जीते करीब 3 दशक बीत चुके हैं। ऐसे में केन विलियमसन जीत के उस सूखे को कानपुर से खत्म करना चाहेंगे जो आसान काम नहीं है।

कैसी होगी कानपुर की पिच
पहली भिड़ंत कानपुर के ग्रीनपार्क में होगी। जहां की पिच टिपिकल इंडियन पिच मानी जाती है जिसमें मैच के आगे बढ़ते-बढ़ते स्पिनर्स को मदद मिलने लगती है। पहले दो दिन बल्लेबाजों के पक्ष में हो सकते हैं और चूंकि यह सर्दी का मौसम है, इसलिए कम से कम शुरुआती घंटों में तेज गेंदबाज हवा में गेंद घुमा सकते हैं। लेकिन अंत में मैच का परिणाम स्पिनर्स के हाथों में होगा, मैच में भारत और न्यूजीलैंड दोनों के स्पिनर हावी हो सकते हैं।

भारत बनाए रखना चाहेगा जीत की लय
भारत का पहला टेस्ट गुरुवार (25 नवंबर) को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में न्यूजीलैंड से होगा। भारत के पास कई खिलाड़ी नहीं है। रोहित और कोहली को आराम दिया गया है। वहीं गेंदबाजों में शमी औश्र बुमराह नजर नहीं आएंगे। ऐसे में अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में भारत 1-0 की बढ़त लेने और T20I सीरीज से जीत की लय बनाए रखने के लिए उत्सुक होगा, जिसे भारत ने 3-0 से जीता था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk