कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज मैच का पहला दिन है। विराट कोहली ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। पहले दिन भारत ने 4 विकेट खोकर 221 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर मयंक अग्रवाल (120) और रिद्घिमान साहा (25) मौजूद हैं।

मयंक अग्रवाल ने जड़ा शतक
भारत की तरफ से पहले दिन मयंक अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन किया। मयंक ने अपने करियर का चौथा टेस्ट शतक जड़ा। ओपनिंग में आए मंयक दिन के अंत तक टिके रहे। मयंक ने कोहली-पुजारा के डक आउट हो जाने के बाद भारत की पारी को संभाला और टीम का कुल स्कोर 200 के पार पहुंचाया। मयंक ने अब तक 14 चौके 3 छक्के लगाए।

कोहली-पुजारा 0 पर आउट
कीवी गेंदबाज एजाज पटेल ने भारतीय मध्यक्रम को पूरी तरह से बिखेर दिया। गिल को आउट करने के बाद पटेल ने पुजारा और कोहली का बड़ा विकेट लिया। दोनों बल्लेबाजों को पटेल ने जीरो रन पर पवेलियन भेजा। हालांकि इसमें विराट का आउट काफी विवादित रहा। दरअसल गेंद बल्ले और पैड पर एक साथ लगी ऐसे में सभी को लगा कि विराट नाॅट आउट हैं मगर अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया।

मैदान गीला होने से 12 बजे शुरु हुआ मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन का पहला सत्र गेंदबाज के रन-अप क्षेत्र पर गीले पैच को सुखाने में चला गया था। जिसके चलते मैच दोपहर 12 बजे शुरू हो पाया। दो निरीक्षणों के बाद - एक सुबह 9.30 बजे और दूसरा 10.30 बजे - मैच अधिकारियों ने फैसला किया कि टॉस सुबह 11.30 बजे होगा और खेल दोपहर 12 बजे शुरू होगा। अधिकारियों ने यह भी तय किया कि दोपहर का सत्र दोपहर 12 बजे से दोपहर 2:40 बजे तक होगा। चाय 2:40 से 3 बजे तक होगी, जबकि शाम का सत्र 3 बजे से 5:30 बजे तक होगा। अधिकारियों ने दोपहर का भोजन जल्दी लेने का फैसला किया है।

भारत की प्लेइंग इलेवन
मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयय अय्यर, रिद्घिमान साहा, आर अश्विन, जयंत यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
टाॅम लेथम, विल यंग, डेरिल मिचेल, राॅस टेलर, हेनरी निकोलस, टाॅम ब्लंडेल, रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, विल सोमरविले, टिम साउदी और एजाज पटेल।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk