कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खत्म हो गई। रविवार को ईडन गार्डन में खेले गए आखिरी मुकाबले में भारत ने कीवियों को 73 रन से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ रोहित की अगुआई वाली टीम इंडिया ने कीवियों का पूरी तरह से सफाया कर सीरीज 3-0 से जीती। आखिरी मैच में रोहित ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन बनाए जवाब में पूरी न्यूजीलैंड टीम 111 रन पर सिमट गई। इसी के साथ मैच भारत के नाम रहा। अक्षर पटेल को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

भारत ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
टाॅस जीतकर पहले बैटिंग करने आए कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन के साथ मिलकर टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े। भारत को पहला झटका ईशान के रूप में लगा जो 29 रन बनाकर आउट हुए। वहीं रोहित एक छोर पर टिके रहे। तीसरे नंबर पर आए सूर्यकुमार यादव खराब शाॅट खेलकर 0 रन पर पवेलियन लौटे वहीं रिषभ पंत भी कुछ खास नहीं कर पाए और 4 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे। फिर श्रेयस और वेंकटेश के बीच छोटी साझेदारी हुई। अंत में हर्षल पटेल और दीपक चाहर ने ताबड़तोड़ रन बनाते हुए भारत को 184 रन के स्कोर तक पहुंचाया।

कीवी टीम सस्ते में सिमटी
185 रन के लक्ष्य का पीछा करने आई कीवी टीम की तरफ से मार्टिन गप्टिल को छोड़कर सभी बल्लेबाज फ्लाॅप रहे। गप्टिल ने 36 गेंदों में 51 रन की पारी खेली। मगर उसके बाद बल्लेबाज आते गए और आउट होते गए। कीवी टीम के आठ बल्लेबाज तो दहाई के स्कोर तक नहीं पहुंच पाए। टिम साइफर्ट ने 17 रन बनाए मगर वह रन आउट हो गए। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अक्षर पटेल ने लिए। इसके अलावा हर्षल पटेल ने दो और दीपक, युजवेंद्र और वेंकटेश ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk