कोलकाता (पीटीआई)। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा टी-20 रविवार को कोलकाता में खेला जाएगा। भारत सीरीज में 2-0 से आगे है अब कप्तान रोहित शर्मा की नजर तीसरा मैच जीतकर क्लीन स्वीप करने पर होगी। इस मुकाबले के लिए कप्तान रिजर्व खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं। वहीं न्यूजीलैंड क्लीन स्वीप से बचने के इरादे से मैदान में उतरेगी। जयपुर और रांची में जीत हासिल करने के बाद कप्तान रोहित के लिए ईडन गार्डन से बेहतर जगह कोई नहीं हो सकती है ताकि सीरीज को सही नोट पर समाप्त किया जा सके और अपने कुछ रिजर्व बेंच खिलाड़ियों को भी आजमाया जा सके।

रोहित का पसंदीदा ईडन गार्डन
परमानेंट टी 20 कप्तान के रूप में पहली सीरीज रोहित के लिए अच्छी रही क्योंकि उन्होंने दो टॉस जीते, उनके गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों के दौरान ब्लैक कैप्स के बल्लेबाजों पर पकड़ बनाई और फिर एक बल्लेबाज के रूप में उन्होंने मंच को सेट करने के लिए शानदार शुरुआत की। भारत के लिए अब तक कुछ गलत नहीं गुजरा है। ईडन गार्डन रोहित के लिए काफी लकी रहा है, वनडे क्रिकेट का हाईएस्ट स्कोर 264 रन उन्होंने इसी मैदान में बनाया था।

टीम में हो सकता है बदलाव
पहले ही सीरीज जीत चुके रोहित और द्रविड़ अब जीत के बीच एक अच्छा संतुलन बनाए रखना चाहेंगे और कुछ नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है। वेंकटेश अय्यर को हुगली नदी से शाम की हवा के साथ गेंद के साथ जाने देना एक बुरा विचार नहीं होगा, लेकिन यह निर्भर करता है कि रोहित छठा गेंदबाज चाहते हैं या नहीं। इसके अलावा रुतुराज गायकवाड़, आवेश खान और ईशान किशन में किसी को टीम में जगह मिल सकती है। आईपीएल में ऑरेंज कैप के साथ सीरीज में आए गायकवाड़ को टाॅप तीन में जगह मिल सकती है जहां वह सबसे आरामदायक बल्लेबाजी करते हैं।
लेकिन ऐसा होने के लिए, या तो कप्तान खुद या उनके डिप्टी केएल राहुल को आराम करना पड़ सकता है।

रिषभ पंत को मिल सकता है आराम
राहुल को आराम देना ज्यादा तार्किक लगता है क्योंकि उन्हें चार दिनों में कड़ी टेस्ट सीरीज खेलनी है और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय इस स्टाइलिश दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए ज्यादा मायने नहीं रखेगा। इसी तरह, आवेश खान को दीपक चाहर या भुवनेश्वर कुमार के स्थान पर आजमाया जा सकता है, जबकि युजवेंद्र चहल को अक्षर पटेल या रविचंद्रन अश्विन के स्थान पर जगह मिल सकती है। इसी तरह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत से लगातार खेल रहे रिषभ पंत को आराम दिया जा सकता है और आखिरी मैच में ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है।

भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (वीसी), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन।

न्यूजीलैंड टीम:
टिम साउदी (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट और ईश सोढ़ी

Cricket News inextlive from Cricket News Desk