कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। मुंबई टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली को गलत आउट दिए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है। फैंस अंपायर के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं। कोहली को भारत की पारी के 30वें ओवर में एजाज पटेल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया गया। विराट ने डिफेंसिव खेला मगर गेंद बल्ले और पैड पर एक साथ टकराई। न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के अपील करने के बाद मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट कर दिया।

अंपायर के फैसले से खुश नहीं दिखे विराट
अंपायर अनिल चौधरी द्वारा उंगली उठाए जाने के तुरंत बाद कोहली ने डीआरएस लिया। रीप्ले से पता चला कि कोहली के बल्ले का अंदरुनी किनारा लगा था। मगर यह पता लगाना मुश्किल था कि गेंद पैड से टकराने से पहले बल्ले से लगी या दोनों एक साथ टकराए। ऐसे में टीवी अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने मैदानी अंपायर के फैसले के साथ रहने का फैसला करने से पहले कई रीप्ले और विभिन्न कोणों से देखा और अंपायर ने आउट करार दिया लेकिन कप्तान इस फैसले से खुश नहीं थे।

गुस्से में पटका बल्ला
मैदान से वापस जाने से कोहली ने मैदानी अंपायरों के साथ थोड़ी बहुत बातचीत की। वापस जाते हुए विराट ने बाउंड्री लाइन पर तेजी से बल्ला पटका। यहां तक ​​​​कि कोच द्रविड़ के चेहरे पर एक हैरान करने वाला भाव था, जब उन्होंने ड्रेसिंग रूम में अपने बगल में टीवी स्क्रीन पर रिप्ले देखा। कोहली को ड्रेसिंग रूम में जाने के बाद द्रविड़ के साथ निर्णय पर चर्चा करते देखा गया क्योंकि पटेल ने ओवर में दो विकेट लेकर भारत को हिला दिया। कोहली के असफल रेफरल के कारण उन्होंने एक रिव्यू भी गंवा दिया।

विराट का 10वां डक आउट
बाएं हाथ के स्पिनर ने चेतेश्वर पुजारा (0) और कोहली (0) को डक आउट किया। बतौर कप्तान कोहली का टेस्ट क्रिकेट में 10वां डक था, जिससे वह दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के बराबर पहुंच गए। इस बीच, गिल ने पटेल को आउट करने से पहले 71 गेंदों में 44 रन बनाए, जबकि पुजारा और कोहली अपना खाता खोलने में नाकाम रहे। वानखेड़े स्टेडियम में आउटफील्ड गीली होने के कारण निर्धारित समय से दो घंटे से अधिक समय बाद मैच शुरू होने के बाद भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk