कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा ने 117 रन की साझेदारी के साथ टीम इंडिया को एक और जीत दिलाई। भारत ने शुक्रवार को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ सात विकेट से जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस जीत के साथ ही कई बड़े रिकाॅर्ड भी बने।

पांचवीं बार शतकीय साझेदारी
117 रनों की साझेदारी के साथ केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पांचवीं बार शतकीय साझेदारी निभाई। जो किसी भी जोड़ी के लिए संयुक्त रूप से सबसे अधिक है। पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान भी पांच बार यह कारनामा कर चुके हैं। यह एक सलामी जोड़ी के रूप में उनकी चौथी भी थी, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी जोड़ी और भारत के रोहित और शिखर धवन की बराबरी की।

सबसे ज्यादा बार शतकीय पार्टनरशिप
रोहित के पास अब T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शतकीय साझेदारी बनाने का रिकॉर्ड है, उन्होंने पाकिस्तान के बाबर और न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ दिया है। रोहित ने इनमें से पांच साझेदारी केएल राहुल के साथ, चार धवन के साथ और तीन कोहली के साथ की हैं।

सातवीं ओपनिंग जोड़ी
राहुल-रोहित टी20ई में आपस में 1000 रन बनाने वाली सातवीं ओपनिंग जोड़ी बन गईं और धवन और रोहित की जोड़ी के बाद भारत की ओर से दूसरी जोड़ी बन गईं। जिन्होंने 52 पारियों में 1743 रनों के अपने टैली के साथ शीर्ष रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। राहुल-रोहित की जोड़ी ने तेज गति से रन बनाए हैं, केवल 19 पारियों में 55 की औसत से यह उपलब्धि हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया के बाद T20I में एक साथ 1000 रन बनाने वाली दो सलामी जोड़ी बनाने वाला दूसरा देश भारत है।

रोहित-राहुल का कारनामा
रोहित और राहुल T20I में लगातार पांच अर्धशतकीय साझेदारी लगाने वाली पहली भारतीय जोड़ी बनीं। टी20 विश्व कप में यह सिलसिला शुरू हुआ, इस जोड़ी ने अफगानिस्तान के खिलाफ 140, स्कॉटलैंड के खिलाफ 70, नामीबिया के खिलाफ 86 और इस सीरीज के पहले मैच में 50 रन बनाए।

कोहली के रिकाॅर्ड की बराबरी
राहुल के आउट होने के बाद, रोहित ने टी-20 इंटरनेशनल में अपना 25 वां अर्धशतक बनाया और सबसे अधिक पचास से अधिक स्कोर के प्रारूप में कोहली के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। रोहित के नाम चार टी20 शतक हैं, जबकि कोहली के नाम कोई भी शतक नहीं है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk