कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। अपने टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार के बाद विराट कोहली एंड कंपनी अपने अगले सुपर 12 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी नॉकआउट उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए वापसी करना चाहेगी। हार के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए कोहली ने कहा कि वह आश्वस्त हैं कि भारत ने उस दिन परिस्थितियों को देखते हुए सर्वश्रेष्ठ टीम खेली थी। लेकिन इस तरह के परिणाम का नुकसान बदलाव की मांग करता है।

हार्दिक पांड्या पर रहेगी नजर
संभवतः टीम इंडिया की बाकी टीम लगभग वही रहेगी बस दो चेंज होने की संभावना है। टाॅप फॉर्म में चल रहे इशान किशन प्लेइंग 11 में जगह बना सकते हैं। युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज को हार्दिक पांड्या के स्थान पर चुना जा सकता है, जिन्हें पाकिस्तान के मैच के दौरान बल्लेबाजी करते समय चोट लग गई थी। स्कैन के बाद उन्हें फिट घोषित कर दिया गया है, लेकिन इस बात को देखते हुए कि वह गेंद से वो काम नहीं कर रहे हैं, जो करते थे। ऐसे में ऑलराउंडर में फिट होना उनका मुश्किल होगा।

ठाकुर की बन सकती है जगह
एक और बदलाव की संभावना है कि भुवनेश्वर कुमार को बाहर कर दिया जाए और फार्म में चल रहे शार्दुल ठाकुर को टीम में लाया जाए। ठाकुर हाल के दिनों में प्रभावशाली रहे हैं। भुवी ने पाक के खिलाफ तीन ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 8.30 की इकॉनमी रेट से 25 रन दिए। उन्होंने वार्म अप मैचों में भी अच्छी गेंदबाजी नहीं की और आईपीएल 2021 में भी केवल छह विकेट लिए। वहीं शार्दुल ठाकुर ने 21 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा शार्दुल अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। भारतीय चयनकर्ताओं को कीवी टीम के खिलाफ अगले मैच में शार्दुल ठाकुर को लाना चाहिए।

भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk