मुंबई (आईएएनएस)। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना ​​है कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के एक बहुत ही सफल कोच बनेंगे। उन्होंने कहा कि द्रविड़ अपने खेल के दिनों में एक भारतीय कप्तान होने के साथ-साथ अविश्वसनीय खिलाड़ी थे। उनके पास सिखाने को बहुत कुछ है। बता दें रवि शास्त्री की जगह भारतीय टीम के मुख्य कोच बने द्रविड़ बुधवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से अपने करियर की शुरुआत करेंगे।

गंभीर ने द्रविड़ की तारीफ की
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर फॉलो द ब्लूज शो पर कहा, "वह एक बहुत सफल खिलाड़ी था फिर वह एक बहुत ही सफल कप्तान बन गया और मुझे यकीन है कि वह एक बहुत ही सफल कोच भी बनने जा रहा है। उन्होंने टीम की कप्तानी की, उनकी कार्य नैतिकता अविश्वसनीय थी, वह वास्तव में कड़ी मेहनत करते हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि वह काफी कुछ सिखाने जा रहा है। टीम इंडिया के हेड कोच बनने से पहले द्रविड़ भारत ए और अंडर -19 टीम के मुख्य कोच रह चुके हैं। वह चार साल तक बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के निदेशक के रूप में कार्यरत थे।

गावस्कर ने कही ये बात
द्रविड़ की कोचिंग के तहत, भारतीय टीम दो बार अंडर -19 विश्व कप फाइनल में पहुंची। जिसमें 2016 में उन्हें वेस्टइंडीज से हाथों हार का सामना करना पड़ा। वहीं 2018 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल खिताब अपने नाम किया था। द्रविड़ ने इस साल जुलाई में मुख्य कोच के रूप में भी कदम रखा जब भारत ने तीन एकदिवसीय मैचों और कई टी 20 आई के लिए श्रीलंका का दौरा किया। द्रविड़ की नियुक्ति पर अपने विचार साझा करते हुए, भारत के पूर्व कप्तान और बल्लेबाजी के दिग्गज सुनील गावस्कर ने उम्मीद की कि वह कोचिंग की जिम्मेदारी उसी तरह से संभालेंगे जैसे उन्होंने एक भारतीय क्रिकेटर के रूप में बल्लेबाजी की। गावस्कर ने कहा, "जब वह खेलते थे तो हम यही सोचते थे कि राहुल द्रविड़ जब तक क्रीज पर हैं, भारतीय बल्लेबाजी सुरक्षित और मजबूत है। यही कारण है कि मेरा मानना ​​है कि मुख्य कोच की जो नई जिम्मेदारी उन पर आएगी, वह उसी तरह से इसे संभाल पाएंगे।"

Cricket News inextlive from Cricket News Desk