कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुुरुआत 25 नवंबर से हो रही है। पहला टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

Ind vs NZ कानपुर टेस्ट खेलने पहुंचे भारतीय स्पिनर आर अश्विन। फोटोः वैभव शुक्ला

इस मैच के लिए भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों के खिलाड़ी सोमवार को कानपुर पहुंचे। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने वाले सभी प्लेयर्स सोमवार को यहां आए।

Ind vs NZ भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी कानपुर पहुंचे। फोटोः वैभव शुक्ला

उपकप्तान अजिंक्य रहाणे न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की अगुवाई करेंगे और उसके बाद नियमित कप्तान विराट कोहली की दूसरे मैच में वापसी होगी। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के वर्कलोड को देखते हुए कुछ स्टार प्लेयर्स को आराम दिया है।

Ind vs NZ भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और उमेश यादव भी कानपुर पहुंचे। फोटोः वैभव शुक्ला

टी20 कप्तान और नियमित सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, विकेटकीपर ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को कानपुर (25 नवंबर से 29 नवंबर) और मुंबई (3 से 7 दिसंबर) में होने वाले दो मैचों से आराम दिया गया है।

Ind vs NZ दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी आए कानपुर। फोटोः वैभव शुक्ला

श्रेयस अय्यर को शामिल करने के पीछे की वजह यह है कि दूसरी नई गेंद के खिलाफ वह जवाबी हमला खेल सकते हैं। वहीं सलामी बल्लेबाजों में मयंक अग्रवाल, केएल राहुल और शुभमन गिल नजर आएंगे। ऐसी संभावना है कि अय्यर नहीं बल्कि अग्रवाल उस मध्य क्रम के स्लॉट में खेलेंगे।

Ind vs NZ टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ भी पहुंचे कानपुर। फोटोः वैभव शुक्ला

अनुभवी रिद्धिमान साहा, 37 साल के इस मौजूदा सेट-अप में सबसे उम्रदराज भारतीय टेस्ट खिलाड़ी हैं, जिन्हें ग्रीन पार्क और वानखेड़े में दो मैचों के दौरान विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी दी जाएगी।

Ind vs NZ कीवी गेंदबाज मिचेल सैंटनर भी नजर आए। फोटोः वैभव शुक्ला

ऑफ स्पिनर और मध्यक्रम के स्थिर बल्लेबाज जयंत भी सीरीज में वापसी कर चुके हैं और उन्होंने 2016-17 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था।

Ind vs NZ कीवी बल्लेबाज डेरिल मिचेल भी पहुंचे कानपुर। फोटोः वैभव शुक्ला

टी-20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया की नजर टेस्ट सीरीज अपने नाम करने पर होगी।

Ind vs NZ कीवी कप्तान केन विलियमसन टेस्ट खेलने आए कानपुर। फोटोः वैभव शुक्ला

कीवियों के लिए टेस्ट में चुनौती आसान नहीं होगी। हालांकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत को कीवियों से हार का सामना करना पड़ा था। भारत अब उस हार का बदला लेना चाहेगा।

Ind vs NZ कीवी बल्लेबाज राॅस टेलर भी टेस्ट मैच खेलने कानपुर पहुंचे। फोटोः वैभव शुक्ला

Cricket News inextlive from Cricket News Desk