कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। टी-20 सीरीज में सफाया होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट में भारत से भिड़ेगी। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 नवंबर से हो रहा है। पहला मैच 25-29 नवंबर को कानपुर में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला 3-7 दिसंबर मुंबई में होगा। इस सीरीज के लिए कीवियों ने अपने कुछ धुरंधर खिलाड़ियों को टी-20 में आराम दिया था। केन विलियमसन भारत के खिलाफ हाल में समाप्त हुई टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे। इसकी वजह है कि केन पूरी तरह से टेस्ट मैच पर फोकस हैं। इसकी वजह भी है कि न्यूजीलैंड ने पिछले तीन दशक से भारतीय जमीं पर कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है।

न्यूजीलैंड ने भारत में आखिरी टेस्ट 1988 में जीता
न्यूजीलैंड ने भारत में आखिरी टेस्ट जीत 1988 में दर्ज की। कि्रकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, यह मैच मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेला गया था जिसमें भारत को 136 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। यह कीवियों के खिलाफ घर पर क्रिकेट के सबसे बड़े फाॅर्मेट में भारत की आखिरी हार थी। उसके बाद से जब-जब कीवी टीम भारत दौरे पर आई और टेस्ट मैच खेला, उसमें या तो उन्हें हार का सामना करना पड़ा या भारत ने मैच ड्रा कराया।

2012 से टेस्ट में हर बार कीवियों को मिली मात
1988 से लेकर अब तक भारत में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 17 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं जिसमें कीवियों को तो एक भी जीत नहीं मिली। वहीं भारत के खाते में 9 जीत आई और बाकी मुकाबले ड्रा रहे। यही नहीं 2012 से लेकर अब तक कीवियों को हर टेस्ट मैच में भारत ने हराया है। इसमें से दो हार तो पारी के अंतर से मिली। यानी कि इस बार भी मुकाबला टक्कर का है। न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ ये हार का सिलसिला तोड़ना है तो कुछ करिश्मा करना होगा।

भारत में ऐसा है हेड टू हेड रिकाॅर्ड
भारत में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 34 टेस्ट मैच खेले गए जिसमें 16 में टीम इंडिया को जीत मिली। वहीं दो मुकाबले न्यूजीलैंड ने जीते जबकि 16 मैच ड्रा रहे। कीवियों के खिलाफ घर पर भारत का हाईएस्ट टेस्ट स्कोर 583 रन है वहीं सबसे कम स्कोर 83 रन है। बता दें भारत में दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 1955 में खेला गया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk