कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। पाकिस्तान को हराने का जो सपना भारतीय फैंस देख रहे थे, वह टूट चुका है। वर्ल्डकप में पहली बार पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया। रविवार को दुबई में खेले गए टी-20 वर्ल्डकप 2021 के 16वें मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। भारतीय गेंदबाज पूरे मैच में एक विकेट को लेकर तरसते रहे मगर पाक ओपनर बल्लेबाजों ने जैसे ठान लिया था कि मुकाबला 10 विकेट से ही जीतेंगे। इस जीत के साथ पाकिस्तान के नाम जहां सबसे बड़ी जीत का रिकाॅर्ड दर्ज हो गया वहीं टीम इंडिया टी-20 क्रिकेट इतिहास में पहली बार 10 विकेट से हारी है।

पहली बार 10 विकेट से हारी इंडिया
क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, विकेट के लिहाज से भारत की यह अब तक की सबसे बड़ी हार है। पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया। इससे पहले टीम इंडिया को 9 विकेट से कुल चार बार हार का सामना करना पड़ा था, उसमें भारतीय गेंदबाजों ने कम से कम एक विकेट तो गिराया था मगर यह पहली बार है पूरी एक टी-20 इनिंग में भारतीय गेंदबाज विरोधी टीम का एक विकेट भी नहीं गिरा सके। यही नहीं पाकिस्तान ने पहली बार 10 विकेट से भी मैच जीता है।

टी-20 में भारत की 50वीं हार
टी-20 क्रिकेट में भारत ने अब तक 146 मैच खेले हैं जिसमें 89 में उन्हें जीत मिली जबकि 50 मैच वो हारे। जबकि तीन टाई और चार बेनतीजा रहे। टी-20 इंटरनेशनल में भारत की यह लगातार तीसरी हार है। इससे पहले जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया ने लगातार दो मैच गंवाए थे। इस साल भारत का टी-20 में जीत-हार का रिकाॅर्ड लगभग बराबरी का रहा है।

भारत की टी-20 इंटरनेशनल में पांच सबसे बड़ी हार -

1. भारत बनाम पाकिस्तान, साल 2021 - 10 विकेट से हार

2. भारत बनाम साउथ अफ्रीका, साल 2019 - 9 विकेट से हार

3. भारत बनाम वेस्टइंडीज, साल 2017 - 9 विकेट से हार

4. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, साल 2012 - 9 विकेट से हार

5. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, साल 2008 - 9 विकेट से हार

Cricket News inextlive from Cricket News Desk