कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। ICC वुमेंस वर्ल्डकप 2022 का चौथा मैच रविवार 6 मार्च को माउंट मउनगनई में खेला जाएगा। इस वर्ल्डकप का टीम इंडिया का यह पहला मैच है और उनका सामना सीधे पाकिस्तान से है। महिला भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है। वर्ल्डकप के माहौल में भारत-पाक की भिड़ंत हमेशा से रोचक रही है। इसे और रोमांचक बनाते हैं पिछले रिकाॅर्ड। वनडे में पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम ने टीम इंडिया को कभी नहीं हराया है। जिसमें से तीन वर्ल्डकप मैच शामिल हैं।

वनडे में 10 में 10 जीत इंडिया के नाम
महिला वनडे मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम का पाकिस्तान के खिलाफ अजेय रिकाॅर्ड रहा है। भारत बनाम पाकिस्तान महिला टीम के बीच अब तक कुल 10 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें हर बार जीत भारत को मिली। दोनों टीमों के बीच इस भिड़ंत की शुरुआत साल 2005 में हुई थी। तब भारत ने वो मैच 193 रन से जीता था। सबसे रोचक बात ये है कि उस वक्त टीम इंडिया की कमान मिताली राज के हाथों में ही थी और रविवार को मुकाबला जब होगा तब भी मिताली राज ही बतौर कप्तान मैदान में होंगी।

वर्ल्डकप में भी अजेय रिकाॅर्ड
आईसीसी वुमेंस वर्ल्डकप में भी भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ अजेय रिकाॅर्ड रहा है। दोनों टीमें विश्व कप में तीन बार आमने-सामने आई हैं और हर बार जीत टीम इंडिया को मिली। पहली बार साल 2009 में बोवरल में भारत ने पाक के खिलाफ वर्ल्डकप मैच खेला था तब भारत को 10 विकेट से जीत मिली थी। उसके बाद साल 2013 में कटक में खेले गए वर्ल्डकप मैच में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को पटखनी दी। और फिर 2017 विश्वकप में डर्बी में भारतीय टीम ने पाक महिला टीम को 95 रनों से हराया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk