कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत गुरुवार से हो गई। पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। जिसमें भारत ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए जवाब में अफ्रीकी टीम ने पांच गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी के साथ भारत का लगातार 13 टी-20 मैच जीतने का ख्वाब भी अधूरा रह गया।

टीम इंडिया ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
पहले बैटिंग करने आई भारतीय टीम ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। रिषभ पंत की अगुआई वाली टीम इंडिया ने 211 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया। जिसमें सबसे ज्यादा 76 रन की पारी ईशान किशन ने खेली। किशन ने 48 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके अलावा रुतुराज ने 23 और श्रेयस अय्यर ने 36 रन की पारी खेली। आखिर में हार्दिक पांड्या ने 12 गेंदों में 31 रन बनाए जिसके चलते भारतीय टीम एक बड़ा बड़ा टोटल खड़ा किया।

मिलर और रासी ने छीनी जीत
212 रन के लक्ष्य का पीछा करने आई साउथ अफ्रीकी टीम को शुरुआती झटके लगे। क्विंटन डी काॅक ने 22 तो कप्तान टेंबा 10 रन की पारी खेलकर आउट हुए। इसके बाद प्रिटोरियस ने 29 रन की इनिंग खेली मगर टीम को जीत दिलाई मिलर और रासी की जोड़ी ने। दोनों ने आखिर में ताबड़तोड़ बैटिंग की। रासी वाॅन डेर डुसें ने नाबाद 75 रन बनाए जबकि मिलर ने 31 गेंदों में 64 रन बनाए और पांच गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk