कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जा रहा है। आज मैच का तीसरा दिन है। तीसरे दिन प्रोटीज गेंदबाजों ने भारत की पहली पारी 327 रन पर समेट दी। भारत की तरफ से केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 123 रन बनाए। वहीं मेजबान टीम की तरफ से लुंगी एन्गिडी ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके। इसके अलावा रबाडा ने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। वहीं मार्को को एक विकेट मिला।

केएल राहुल का शानदार शतक
भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में केएल राहुल का अहम योगदान रहा। ओपनर राहुल ने 123 रन की बेहद उपयोगी पारी खेली। राहुल पहले दिन नाबाद रहे थे। दूसरे दिन खेल नहीं हो पाया हालांकि तीसरे दिन की शुरुआत होते ही राहुल पवेलियन लौट गए। अपनी शतकीय पारी में राहुल ने एक छक्का और 17 चौके लगाए। राहुल के अलावा मयंक अग्रवाल ने 60 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि वह विवादित तरीके से आउट हुए।

रहाणे चुके अर्धशतक से
दाएं हाथ के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे अच्छी लय में नजर आए, हालांकि वह अर्धशतक से दो रन से चूक गए। रहाणे को 48 रन के निजी स्कोर पर लुंगी एन्गिडी ने पवेलियन भेजा। वह 9 चौके लगा पाए। रहाणे ने इस इनिंग में काफी आक्रमकता दिखाई। हालांकि रहाणे के साथ आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे पुजारा खाता भी नहीं खोल सके। वहीं पंत ने 8 और अश्विन ने 4 रन बनाए। अंत में बुमराह ने 14 रन की पारी खेली।

कोहली फिर हुए फ्लाॅप
विराट कोहली का शतक का इंतजार दो सालों से चला आ रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में विराट कोहली के पास एक शानदार मौका था कि वह बड़ी पारी खेल सके। विराट ने धीमे-धीमे पारी को आगे बढ़ाया जैसे ही वह 35 के स्कोर पर पहुंचे, लुंगी एन्गिडी की बाहर जाती गेंद से छेड़छाड़ कर बैठे और स्लिप में कैच आउट हुए। पवेलियन लौटते ही विराट के इंटरनेशनल सेंचुरी का सूखा और बढ़ गया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk