कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है। मैच में तीन दिन का खेल हो चुका है, अफ्रीकी टीम फिलहाल जीत की ओर है। भारत ने प्रोटीज को अंतिम पारी में जीत के लिए 240 रन का लक्ष्य दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अफ्रीकी टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए हैंं। उन्हें जीत के लिए 122 रन और बनाने हैं जबकि भारत को जीत के लिए आठ विकेट लेने होंगे।

दूसरी पारी में भारत ने बनाए 266 रन
दूसरी पारी में भारत ने 266 रन बनाए जिसमें पुजारा और रहाणे का अर्धशतक भी शामिल है। इनके अलावा बाकी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। ओपनर केएल राहुल सिर्फ 8 रन पर पवेलियन लौटे वहीं मयंक ने 23 रन की पारी खेली। पुजारा ने 53 और रहाणे ने 58 रन बनाए। पंत बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वहीं अश्विन ने 16 और शार्दुल ठाकुर ने 28 रन की पारी खेली। इस तरह पूरी टीम 266 रन बना पाई।

229 रन पर ऑलआउट हुए प्रोटीज
साउथ अफ्रीका की पहली पारी 229 रन पर सिमट गई। पीटरसन और बावूमा को छोड़कर कोई और बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया। मेजबानों को जल्दी समेटने में शार्दुल ठाकुर का अहम योगदान रहा जिन्होंने 7 विकेट लिए। ठाकुर ने डीन एल्गर, पीटरसन, वान डेर डुसें, बावूमा, वेरेन, जेंसन और लुंगी एन्गिडी को पवेलियन भेजा। ठाकुर का टेस्ट क्रिकेट में यह पहला पांच विकेट हाॅल है।

पहली पारी में भारत ने बनाए 202 रन
टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली की अनुपस्थिति में केएल राहुल बतौर कप्तान मैदान में उतरे। राहुल ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। भारत की पूरी टीम 202 रन पर ऑलआउट हो गई। राहुल ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। वहीं अश्विन ने 46 रन बनाए। पहले बैटिंग करने आई टीम इंडिया के ओपनर मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने अच्छी शुुरुआत दिलाई। मगर मयंक 26 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विकेट की झड़ी लग गई। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे फिर से फ्लाॅप हो गए। पुजारा सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने। वहीं अगली गेंद पर रहाणे पवेलियन लौट गए। हालांकि हनुमा विहारी ने 20 और पंत ने 17 रन की पारी खेली। अंत में अश्विन ने 50 गेंदों में 46 रन बनाए, जिसके चलते भारत 200 के पार पहुंच पाया। साउथ अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा और डुआने ओलिवर ने 3-3 विकेट लिए वहीं मार्को जेनसन ने चार विकेट लिए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk