105 गेंदों में पूरा किया शतक

विराट ने अपना शतक 105 गेंदों पर पूरा किया और उन्होंने डरबन के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 112 रन की पारी खेली। बता दें कि इस पारी में उन्होंने 10 चौके लगाए। विराट वनडे में शतक लगाने के मामले में अभी दूसरे नंबर पर हैं। उनके आगे सचिन हैं जिनके नाम पर वनडे में 49 शतक हैं।

शतक से जीतती है टीम इंडिया

क्रिकेट के आकड़े बताते हैं कि जब भी कप्तान विराट कोहली वनडे मैच में किसी टीम के खिलाफ शतक लगाते हैं, तो आमतौर पर टीम इंडिया जीतती है। वर्तमान आकड़ों पर नजर डालें तो कोहली अब तक 203 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 33 शतक लगाया है। इन मैचों में से 122 बार टीम इंडिया जीती है, जिसमें से 28 मौके ऐसे थे, जब उन्होंने शतक लगाया और टीम इंडिया जीत गई। इन आकड़ों के मुताबिक यह कह सकते हैं कि जब भी कोहली शतक लगाते हैं तो आमतौर पर टीम इंडिया जीत ही जाती है।

विराट ने बनाया कप्तान के तौर पर 12वां वनडे शतक

गौरतलब है कि विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को डरबन में खेले गए मैच में कप्तान के तौर पर अपना 12वां वनडे शतक लगाया है। उन्होंने इस शतक से पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बराबरी भी कर ली है। बता दें कि विराट ने अपना 12वां शतक अपने 45वें मैच में पूरा किया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk