कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 12 मार्च से शुरु हो रही वनडे सीरीज के लिए अफ्रीकी टीम का एलान हो गया। फाफ डु प्लेसिस और वान डेर डूसन ने दक्षिण अफ्रीका वनडे इंटरनेशनल (वनडे) टीम में वापसी की है। डु प्लेसिस और वान डेर डूसन दोनों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही तीन मैचों की एकदिवसीय घरेलू श्रृंखला के लिए आराम दिया गया था। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने एक ट्वीट में कहा कि तबरेज शम्सी चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे "क्योंकि वह और उनकी पत्नी खदीजा अपने पहले जन्म के बच्चे के आसन्न जन्म की आशा कर रहे हैं"। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि बाएं हाथ के स्पिनर जॉर्ज लिंडे दक्षिण अफ्रीका के एकदिवसीय टीम में पहली बार शामिल किए गए हैं।

ट्वीट में निकली गलती

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने ट्वीट में लिखा, यह दौरा 12-17 मार्च तक आयोजित किया जाएगा, हालांकि, ढ्ढष्टष्ट कार्यक्रम के अनुसार अंतिम वनडे 18 मार्च को खेला जाएगा। ऐसे में यहां थोड़ा कंफ्यूजन बन रहा, अगर प्रोटीज 17 को चले जाएंगे तो 18 को मैच कैसे खेला जाएगा। हो सकता है क्रिकेट साउथ अफ्रीका से यह ट्वीट गलती से हुआ हो मगर इस पर अभी कोई आधिकारिक कमेंट नहीं आया है।

यह है वनडे सीरीज का कार्यक्रम

बता दें भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 12 मार्च से हो रही। पहला मैच धर्मशाला में खेला जाएगा वहीं दूसरा मुकाबला 15 मार्च को लखनऊ में आयोजित होगा। जबकि तीसरा और आखिरी मैच 18 मार्च को कोलकाता में होना है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk