धर्मशाला(आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को एक बार फिर कहा कि 38 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी के अनुभव का कोई विकल्प नहीं है, जिन्होंने कई मौकों पर दिखाया है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है। इंग्लैंड में विश्व कप के बाद, धोनी पहले वेस्टइंडीज में सीमित ओवर सीरिज में नहीं खेले और फिर उन्होंने रविवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू टी20 सीरिज से भी खुद को बाहर रखने का फैसला लिया।

भारतीय क्रिकेट के बारे में सोचते हैं धोनी

कोहली ने पहले टी20 की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा, 'आप इसे पसंद करें या नहीं अनुभव का कोई विकल्प नहीं होता है। कई खिलाड़ी अतीत में साबित कर चुके हैं कि उम्र सिर्फ एक नंबर है और धोनी ने भी अपने करियर में अनेक बार ऐसा किया है।' उन्होंने कहा, 'उनके बारे में एक बड़ी बात यह है कि वह भारतीय क्रिकेट के बारे में सोचते हैं। क्रिकेट खेलना बंद करना पूरी तरह से एक व्यक्तिगत निर्णय है। किसी को भी इस मामले में राय नहीं देनी चाहिए।'

धोनी के संन्यास को लेकर लग रही हैं अटकलें

विश्व कप के बाद धोनी के संन्यास को लेकर अटकलें लग रही हैं, जहां धीमी बल्लेबाजी के कारण उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ा। हाल के दिनों में, धोनी की रिटायरमेंट की अटकलों को तब और बल मिला जब कोहली ने इंस्टाग्राम पर धोनी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। 30 वर्षीय खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 टी20 विश्व कप मैच की याद दिलाते हुए लिखा कि धोनी ने उन्हें फिटनेस टेस्ट की तरह दौड़ाया। हालांकि, कोहली ने उस सोशल मीडिया पोस्ट के पीछे की मंशा साफ करते हुए कहा कि 'मेरे दिमाग में कुछ नहीं था, मैं बस अपने घर पर बैठा था और मैंने सिर्फ तस्वीर अपलोड की। यह खबर बन गई। यह एक सबक है। मैं अपने बारे में क्या सोचता हूं, दुनिया उसे उसी नजर से देखे यह जरूरी नहीं है। वह मैच बेहद खास है, मैंने उसके बारे में खुलकर बात नहीं की है, इसलिए मैंने तस्वीर अपलोड की है, लेकिन लोगों ने इसका अलग ही मतलब निकाल लिया।'

धोनी के सामने झुककर बैठ गए थे कोहली, जिसके बाद माही के संन्यास की उड़ी अफवाह

अफवाहें असत्य थीं और बोर्ड को ऐसी खबरों के बारे में जानकारी नहीं

कोहली के उस पोस्ट के बाद इंटरनेट पर धोनी के संन्यास की अफवाहों की बाढ़ सी आ गई लेकिन बाद में बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने चीजों को साफ करते हुए कहा कि अफवाहें असत्य थीं और बोर्ड को ऐसी खबरों के बारे में जानकारी नहीं थी। आगामी श्रृंखला के बारे में बात करते हुए, कोहली ने कहा कि टीम प्रबंधन उन लोगों को अवसर देना चाहता है जो घरेलू सर्किट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, अगले साल होने वाले विश्व टी 20 के लिए टीम का निर्माण करने के लिए रोडमैप के साथ।

टी 20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि 'हम उन खिलाड़ियों को अवसर देना चाहते हैं, जिन्होंने पिछले दो वर्षों से घरेलू सर्किट और आईपीएल में टी 20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। यदि अन्य टीमें नंबर नौ तक बल्लेबाजी कर सकती हैं, तो हम क्यों नहीं कर सकते? जो भी निर्णय किए जाते हैं, वे भविष्य को देखते हुए किए जाते हैं। पहली दो-तीन टी 20 सीरीज़ हमें हर स्थिति का आकलन करने में मदद करेंगी। 2020 में टी 20 विश्व कप के लिए रोडमैप हमारे दिमाग में है। यह हमारे लाइनअप में नए खिलाडि़यों को देखने की एक रोमांचक संभावना है।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk