कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। विराट कोहली एकदिवसीय मैचों में घर के बाहर भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। 33 वर्षीय ने पार्ल के बोलैंड पार्क में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में यह उपलब्धि हासिल की। कोहली ने इस मैच में 51 रन की पारी खेली लेकिन नौ रन बनाने के बाद, कोहली सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए, जिन्होंने देश के लिए विदेशी धरती पर एकदिवसीय मैचों में 5,065 रन बनाए थे।

कोहली निकले सबसे आगे
आंकड़ों पर नजर डालें तो तेंदुलकर के 147 पारियों में 5065 रन थे, लेकिन कोहली ने केवल 104 पारियों में 58 के बेहतर औसत के साथ यह रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया। 33 वर्षीय बल्लेबाज के बाद भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (124 पारियों में 4520 रन) हैं। इसके बाद राहुल द्रविड़ (110 पारियों में 3998 रन), और सौरव गांगुली (105 पारियों में 3468 रन) का नाम आता है।

कोहली ने द्रविड़ और गांगुली को पछाड़ा
मैच के दौरान, कोहली ने 26 रन बनाने के बाद, राहुल द्रविड़ (1309 रन) और सौरव गांगुली (1313 रन) को भी पीछे छोड़ दिया, जो सचिन के 2001 रनों के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए। कोहली ने आखिरी बार 2019 में एक अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज किया था क्योंकि उन्होंने ईडन गार्डन में दिन-रात्रि टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ एक शतक बनाया था। उसके बाद बल्लेबाज कई बार अर्धशतक लगाने में सफल रहा लेकिन वह सेंचुरी तक नहीं पहुंच पाए।

कप्तानी से दे चुके इस्तीफा
पिछले हफ्ते, कोहली ने भारत के टेस्ट कप्तान से इस्तीफा दे दिया था। कोहली के पास भारत के टेस्ट कप्तान (68) के रूप में सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड है और उनके पास एक भारतीय कप्तान (40) द्वारा सर्वाधिक टेस्ट जीत का रिकॉर्ड भी है। टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर कोहली से ज्यादा मैच सिर्फ ग्रीम स्मिथ, रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ ने जीते हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk