इंदौर (पीटीआई)। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को मंगलवार को यहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से आराम दिया गया है। रविवार को गुवाहाटी में सीरीज जीतने के बाद कोहली ने सोमवार सुबह मुंबई के लिए उड़ान भरी। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, 'उन्हें अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से आराम दिया गया है।' प्रोटीज के खिलाफ अंतिम मैच के बाद, कोहली मुंबई में टीम के साथ जुड़ेंगे जहां से टीम टी 20 वर्ल्ड कप के लिए 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाली है।

लंबा ब्रेक विराट के आया था काम
भारत के पूर्व कप्तान ने रविवार को 28 गेंदों में नाबाद 49 रनों की पारी खेली। भारत ने दूसरा टी 20 आई 16 रन से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में अजेय बढ़त बना ली। पिछली बार जब कोहली को आराम दिया गया था, तब उनकी फाॅर्म को लेकर सवाल उठ रहे थे। तब विराट ने खेल से एक महीने का ब्रेक लिया था। तब विराट ने एक महीने तक बल्ले को नहीं छुआ था। यह 10 सालों में पहला मौका था।

एशिया कप से लौटी फाॅर्म
विराट अब फाॅर्म में आ चुके हैं। एशिया कप में उन्होंने एक शतक भी लगाया था, जोकि तीन साल बाद आया था। श्रेयस अय्यर, जिन्हें दीपक हुड्डा की चोट के बाद टीम में शामिल किया गया था, उनके कोहली की जगह लेने की उम्मीद है। एशिया कप के बाद से, कोहली ने 10 पारियों में 141.75 के स्ट्राइक रेट से 404 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्द्धशतक और एक शतक शामिल है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk