कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत रविवार से हो गई। पहला मैच रविवार को कोलंबो में खेला गया। ये मुकाबला काफी रोचक रहा। भारत की बी टीम ने मेजबान श्रीलंका को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। श्रीलंका के कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया और टीम निर्धारित 50 ओवर में 262 रन ही बना सकी। जवाब में पृथ्वी शाॅ, शिखर धवन और ईशान किशन की शानदार पारी की बदौलत भारत ने 80 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया और सात विकेट से जीत दर्ज की।

शाॅ ने की ताबड़तोड़ शुरुआत
भारत की इस जीत में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ का अहम योगदान रहा। शाॅ ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। धवन के साथ ओपनिंग में आए पृथ्वी ने चौकों की लाइन लगा दी। इस बल्लेबाज ने 24 गेंदों में 43 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिसमें उनके बल्ले से 9 चौके आए। शाॅ खतरनाक दिख ही रहे थे कि धनंजय डी सिल्वा की एक गेंद पर हवाई शाॅट खेलकर वह अविष्का फर्नांडो को कैच थमा बैठे और अर्धशतक से चूक गए। हालांकि पवेलियन लौटने से पहले शाॅ ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिला दी थी।

ईशान किशन ने पहली गेंद पर जड़ा छक्का
बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का यह वनडे डेब्यू था। इस मैच में वह तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए और अपने वनडे करियर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। इसके बाद वह लगातार रन बनाते गए। ईशान ने 42 गेंदों में 59 रन की पारी खेली जिसमें 2 छक्के और 8 चौके शामिल हैं।

धवन ने बनाए 86 रन
एक तरफ जहां भारत के युवा प्लेयर ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे थे। उधर टीम के कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन एक छोर संभाले रहे। धवन ने धीरे-धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ाया और टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। धवन ने 95 गेंदों में 86 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें एक छक्का और 6 चौके शामिल हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk