कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला गया। जिसमें भारत को 16 रन से करारी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में 8 विकेट पर 190 रन ही बना सकी। इसी के साथ श्रीलंका ने 16 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत की इस हार के जिम्‍मेदार तेज गेंदबाजी और टॉप ऑर्डर बल्‍लेबाजों का फ्लॉप शो रहा।

दसुन शनाका ने जड़ा सबसे तेज अर्धशतक
पहले बैटिंग करने आई श्रीलंकन टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। ओपनर्स पथुम निशंका और कुशल मेंडिस ने तेजी से रन बटोरे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 80 रन की पार्टनरशिप की। निशंका ने 33 रन बनाए जबकि मेंडिस 52 रन की पारी खेलकर आउट हुए। इसके अलावा असलंका ने 19 गेंदों में 37 रन बटोरे और फिर कप्‍तान दसुन शनाका ने 22 गेंदों में 56 रन की तेजतर्रार पारी खेली। शनाका ने टी-20 में श्रीलंका की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया। जिसके चलते श्रीलंका ने 206 रनों का विशाल स्‍कोर खड़ा किया। भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और शिवम मावी बहुत महंगे साबित हुए।

भारत का टॉप आर्डर हुआ फ्लॉप
207 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआत ही खराब मिली। 21 रन पर भारत के तीन विकेट गिर गए। टॉप ऑर्डर पूरी तरह से तहस-नहस हो गया। जिसके चलते नीचे के बल्‍लेबाजों पर दबाव आ गया। हालांकि एक वक्‍त पूरी तरह से मैच से बाहर निकल चुकी टीम इंडिया को सूर्यकुमार और अक्षर पटेल ने वापसी की उम्‍मीद दिलाई। दोनों ने तेजी से रन बटोरे। मगर यादव 51 रन पर आउट हो गए और उसके बाद जग अक्षर 31 गेंदों में 65 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो भारत की जीत की उम्‍मीद भी खत्‍म हो गई। आखिर में शिवम मावी ने 15 गेंदों में 26 रन की पारी खेली मगर यह जीत के काम न आई और भारत 16 रन से हार गया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk