कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। यह मुकाबला तीन दिन में खत्म हो गया। भारत ने मेहमानों को जीत के लिए 447 रन का टारगेट दिया था मगर पूरी श्रीलंकन टीम 208 रन पर ऑल आउट हो गई और भारत ने 238 रन से मैच जीता। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया। रिषभ पंत को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।

श्रीलंकन कप्तान ने जड़ा शतक और टीम 200 पर सिमटी
447 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकन टीम का पहला विकेट पहले ही ओवर में गिर गया था। हालांकि दूसरे ओपनर दिमुथ करुणारत्ने एक छोर पर टिके रहे और उन्होंने सभी बल्लेबाजों के साथ पार्टनरशिप कर रन गति को बनाए रखा। मगर मध्यक्रम के बल्लेबाज और टेलेंडर अपने कप्तान का साथ नहीं दे पाए जिसके चलते श्रीलंका की पूरी टीम 208 रन पर सिमट गई जिसमें से 107 रन अकेले करुणारत्ने ने बनाए। वहीं कुशल मेंडिस ने 54 रन की पारी खेली इसके बाद सभी बल्लेबाज इकाई के अंक तक पहुंचते ही पवेलियन लौट गए।

श्रेयस अय्यर बने मैन ऑफ द मैच
भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अय्यर ने दोनों पारियों में जबरदस्त बल्लेबाजी की। पहली इनिंग में वह शतक से मात्र 8 रन से चूक गए थे। तब अय्यर ने 92 रन बनाए थे। वहीं दूसरी इनिंग में इस बल्लेबाज ने 67 रन की पारी खेली और भारत को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया। अय्यर के अलावा रिषभ पंत ने सेकेंड इनिंग में सबसे तेज अर्धशतक जड़ा और कपिल देव का 40 साल पुराना रिकाॅर्ड तोड़ा। बता दें पंत को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk