कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम श्रीलंका के बीच मंगलवार को एशिया कप 2022 का सुपर 4 मुकाबला खेला गया। जिसमें टीम इंडिया को 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारत एशिया कप से लगभग बाहर हो गया। भारत को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अब पाकिस्तान के बाकी मैचों में उनकी हार की कामना करनी पड़ेगी। पाकिस्तान अगर अपने बचे हुए दो मैचों में एक भी जीत गया तो भारत पूरी तरह से एशिया कप से बाहर हो जाएगा।

भारत की हार के बड़े कारण
एशिया कप में सुपर 4 राउंड में भारत को एक भी मैच में जीत नहीं मिली। पहले पाकिस्तान और फिर श्रीलंका से टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। ये दोनों हार भारत के लिए चुभने वाली हैं। साथ ही टीम इंडिया की गेंदबाजी की पोल खोल रही हैं जो लक्ष्य का बचाव करने में असफल हो रहे। पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों टीमों के खिलाफ भारत को स्कोर का बचाव करना था मगर टीम इंडिया के गेंदबाज अपनी लय में नहीं दिखे। भारत के गेंदबाजों का आउट ऑफ फाॅर्म टीम की हार का बड़ा कारण बना।

बल्लेबाजी में तो दिखा दम
श्रीलंका के खिलाफ मैच में भारत जब पहले बैटिंग करने आई तो टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 173 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें रोहित शर्मा ने 41 गेंदों में 72 रन की पारी खेली। वहीं सूर्यकुमार ने 34 रन बनाए जिसके चलते टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची मगर गेंदबाजों ने मैच अपने हाथ से जाने दिया।

श्रीलंका ने यूं जीता मैच
174 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकन टीम ने शानदार शुरुआत की। पहले विकेट के लिए श्रीलंकन ओपनर्स ने 97 रन जोड़े। निसंका ने 52 तो मेंडिस ने 57 रन बनाए। इसके बाद चरिथ असलंका बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। गुनातिलका ने एक रन बनाए। भनुका राजपक्षे ने 25 रन की पारी खेली वहीं दसुन शनाका 33 रन बनाकर टीम को जीत दिलाकर लौटे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk