दूसरी बार किया सफाया
श्रीलंका में टीम इंडिया की जीत का सिलसिला लगातार पांचवें और आखिरी वनडे में भी जारी रहा, जहां मेहमान टीम ने मेजबानों के खिलाफ 6 विकेट से विजय हासिल कर श्रीलंका का पूरी तरह सफाया कर दिया। यह लगातार दूसरा मौका है, जब इंडिया ने श्रीलंका में उसके खिलाफ 5-0 से वनडे सिरीज पर कब्जा जमाया है। इससे पहले दोनों टीमों का सामना नवंबर 2014 में हुआ था और तब भी इंडिया ने श्रीलंका को 5-0 से रौंदा था। यही नहीं अब तक इस टूर में इंडिया लगातार 8 मैच जीत चुकी है, जिसमें टेस्ट सिरीज में 3-0 से मिली जीत भी शामिल है। इसके अलावा श्रीलंका, इंग्लैंड के बाद दूसरी टीम बन गई, जिसे इंडिया ने दो बार 5-0 से हराया।

जीत के हीरो रहे भुवी और कोहली
रविवार को मिली इस जीत के हीरो रहे मीडियम पेसर भुवनेश्वर कुमार, जिन्होंने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस करते हुए 42 रन पर पांच विकेट चटकाए। इसके चलते श्रीलंकाई टीम 49.4 ओवर में 238 रन ही बना सकी। इसके जवाब में टीम इंडिया ने कप्तान विराट कोहली के नॉटआउट 110 रनों की बदौलत 46.3 ओवर्स में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। अब इंडिया और श्रीलंका के बीच एकमात्र टी-20 मैच खेला जाएगा।

पोंटिंग की बराबरी पर कोहली

239 रनों का टारगेट चेज करने उतरी इंडिया ने 29 रन पर ही दोनों ओपनर्स रोहित शर्मा (16) और अजिंक्य रहाणे (05) गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान विराट कोहली और मनीष पांडे (36) ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी कर डाली। पांडे के बाद कोहली को केदार जाधव (63) से अच्छा सपोर्ट मिला और दोनों ने मिलकर न सिर्फ चौथे विकेट के लिए 109 रनों की पार्टनरशिप की, बल्कि टीम को जीत के नजदीक भी पहुंचा दिया। इस बीच कोहली ने अपने वनडे करियर की 30वीं सेंचुरी पूरी की। इसके साथ ही उन्होंने सेंचुरीज के मामले में रिकी पोंटिंग की भी बराबरी कर ली। अब वह सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं, जिनके नाम 49 वनडे सेंचुरीज दर्ज हैं। यह कोहली की लगातार दूसरी सेंचुरी है। श्रीलंका के लिए मलिंगा, फर्नांडो, डीसिल्वा और पुष्पुकुमारा ने एक-एक विकेट लिया।

भुवी के आगे श्रीलंका का सरेंडर
इससे पहले भुवनेश्वर ने अपने करियर में पहली बार एक पारी में पांच विकेट हासिल किए, जिसकी बदौलत श्रीलंकाई टीम 250 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी और 49।4 ओवर्स में 238 रन पर आलआउट हो गई। हालांकि ये मौजूदा सिरीज में श्रीलंका का हाईएस्ट स्कोर भी रहा। इससे पहले उसने दूसरे वनडे में 8 विकेट पर 236 रन बनाए थे। श्रीलंकाई टीम एक समय तीन विकेट पर 185 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी, लेकिन एक बार फिर उसकी बल्लेबाजी ढह गई और उसने अंतिम सात विकेट मात्र 53 रन पर गंवा दिए। लाहिरू थिरिमाने ने 102 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 67 रन बनाए, जबकि एंजेलो मैथ्यूज ने 98 गेंदों में चार चौकों के सहारे 55 रन और कप्तान उपुल तरंगा ने 34 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 48 रन की पारी खेली। भुवनेश्वर के अलावा जसप्रीत बुमराह ने दो, जबकि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट झटका।

बुमराह के नाम रिकॉर्ड

इंडियन पेसर जसप्रीत बुमराह ने पांचवें वनडे में दो विकेट झटकते हुए एक नया वल्र्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इन दो विकेट्स के साथ बुमराह ने सिरीज में अपने विकेट्स की संख्या 15 पहुंचा दी और 5 मैचों की सिरीज में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए। बुमराह ने आस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज क्लिंट मैकाय का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने अगस्त 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ  पांच वनडे मैचों की सिरीज में 14 विकेट झटके थे। इससे पहले बुमराह तीसरे वनडे में 5 विकेट झटकते हुए पिछले तीन सालों में किसी वनडे में 5 विकेट लेने वाले पहले इंडियन पेसर बने थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk