कोलंबो (एएनआई)/(आईएएनएस)। शिखर धवन की अगुवाई वाली भारत की व्हाॅइट बाॅल क्रिकेट टीम सोमवार को श्रीलंका पहुंची। भारत और श्रीलंका 13 जुलाई से शुरू होने वाले तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आमने-सामने होंगे। राहुल द्रविड़ इस दौरे के लिए भारत के मुख्य कोच हैं। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में भारतीय दल के श्रीलंका पहुंचने की जानकारी देते हुए एक तस्वीर साझा की और लिखा, "टचडाउन श्रीलंका।"

कई भारतीय खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू
संजू सैमसन, ईशान किशन, और सूर्यकुमार यादव की पसंद सफेद गेंद वाली टीम में है और कई और युवा श्रीलंका श्रृंखला में भारत के लिए पदार्पण करने पर विचार कर रहे हैं। द्रविड़ ने रविवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सफेद गेंद वाली टीम अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम है ताकि वे इस साल के अंत में खेले जाने वाले टी 20 विश्व कप के लिए चयनकर्ताओं के दरवाजे पर दस्तक दे सकें।

क्वारंटीन में रहना होगा खिलाड़ियों को
कोलंबो पहुंचने के तुरंत बाद टीम इंडिया को ताज समुद्र होटल में क्वारंटीन कर दिया गया। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "सभी बुनियादी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा क्योंकि टीम एक सप्ताह के लिए क्वारंटाइन में रहेगी और पूरे दौरे के लिए बायो-बबल के अंदर रहेगी।" एसएलसी के एक बयान के अनुसार, टीम 29 जून से 1 जुलाई तक ताज समुद्र में रूम क्वारंटाइन में रहेगी। इसके बाद उन्हें 2 से 4 जुलाई तक क्वारंटाइन के भीतर अभ्यास करने की अनुमति दी जाएगी। 5 जुलाई से वे क्वारंटाइन से बाहर हो जाएंगे हालांकि वे बायो-बबल के अंदर रहेंगे और टीम प्रबंधन की इच्छा के अनुसार अभ्यास या आराम कर सकते हैं।

यह है पूरा शेड्यूल
कप्तान धवन ने रविवार को मीडिया से कहा, "हम कोलंबो पहुंचने के तीन दिन बाद अभ्यास शुरू करेंगे।" भारत वनडे मैच 13, 16 और 18 जुलाई को खेलेगा। एकदिवसीय श्रृंखला के बाद टी20 अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला होगी, जिसमें 21, 23 और 25 जुलाई को मैच होंगे। भारत की टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, कुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया। नेट गेंदबाज: ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk