पुणे (पीटीआई)। श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद भारतीय टीम की आलोचना हो रही है। ऐसे में टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने सभी से धैर्य रखने को कहा है। द्रविड़ का कहना है कि भारतीय टीम अगले टी-20 वर्ल्‍डकप की तैयारी में जुट गई है और नई टीम बनने में कुछ वक्‍त लगेगा, हमें युवाओं का साथ देना होगा। द्रविड़ का मानना है कि यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका के हाथों भारत की 16 रन से हार का एक मुख्य कारण अनुभवहीनता था। भारत के पूर्व कप्तान ने बताया कि श्रीलंका के पास प्लेइंग इलेवन काफी अच्छी थी, लेकिन मेजबान टीम ने दो महीने से कम समय पहले टी20 विश्व कप खेलने वाली टीम की तुलना में पूरी तरह से अलग टीम को मैदान में उतारा।

युवाओं को टीम मैनेजमेंट से पूरा सपोर्ट
द्रविड़ ने गुरुवार को मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "वे (टीम में युवा खिलाड़ी) बहुत कुशल हैं, लेकिन जैसा कि वे सीख रहे हैं, यह एक कठिन (काम) है। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सीखना आसान नहीं है और आपको जल्‍द सीखना होगा।" द्रविड़ ने कहा कि टीम नए सेटअप में है और युवाओं को धैर्य से संभाला जाएगा और टीम मैनेजमेंट से सपोर्ट मिलता रहेगा।'

युवा खिलाड़ियों को आजमाने का मौका
भारत में 50 ओवर के वर्ल्‍ड कप पर ध्यान केंद्रित करने के साथ, द्रविड़ को लगता है कि टी20 में युवाओं को अधिक से अधिक अवसर देने का यह सही समय है। अच्छी बात यह है कि इस साल हमारे पास (50 ओवर का) विश्व कप है। हमें कई युवा खिलाड़ियों को आजमाने का मौका मिल रहा है। हम सभी को उनके साथ धैर्य रखने की जरूरत है और हमें यह समझने की जरूरत है कि धीरे-धीरे चीजें सही रास्‍ते में आएंगी। सलामी बल्लेबाज इशान किशन और गिल और राहुल त्रिपाठी का बचाव करते हुए द्रविड़ ने कहा कि उन्होंने केवल कुछ मैच खेले हैं, और जोर देकर कहा कि राजकोट खेल के लिए कोई काट-छाँट और बदलाव नहीं होगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk