कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को खेला गया। ईडन गार्डन में आयोजित इस मैच में भारत ने 8 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। भारत ने पहले खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। जवाब में विंडीज टीम निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी और भारत ने ये मुकाबला 8 रन से जीत लिया। भारत की इस जीत में तीन खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा।

कोहली लौटे फाॅर्म में
भारत को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने में विराट कोहली का अहम योगदान रहा। शुक्रवार को कोहली एक अलग अंदाज में बैटिंग करने आए। विराट ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बैटिंग की। ओपनर रोहित और ईशान किशन के जल्दी आउट हो जाने के बावजूद विराट ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने रिषभ पंत के साथ एक अच्छी साझेदारी की। कोहली ने 41 गेंदों में 52 रन की शानदार पारी खेली जिसमें सात चौके और एक छक्का लगाया।

पंत ने भी दिखाए तेवर
विराट के जाने के बाद रिषभ पंत ने आखिरी ओवरों में हाथ खोले। पंत ने वेंकटेश अय्यर के साथ आखिर के पांच-छह ओवरों में ताबड़तोड़ बैटिंग की। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 28 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल है। वहीं वेंकटेश ने 18 गेंदों में 33 रन की पारी खेली।

भुवी का अनुभव आया काम
विंडीज के खिलाफ मिली इस रोमांचक जीत में भुवनेश्वर कुमार का भी अहम योगदान रहा। बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहे वेस्टइंडीज बल्लेबाजों ने टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया था। मगर 19वें ओवर में भुवी ने जो शानदार गेंदबाजी की, उससे मैच भारत के पक्ष में आ गया। आखिरी दो ओवरों में वेस्टइंडीज को 29 रनों की दरकार थी। मगर इस ओवर में भुवी ने 4 रन खर्च किए और निकोलस पूरन का विकेट लिया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk