किंग्सटन (पीटीआई)। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच जमैका में खेला जा रहा। शुक्रवार को शुरु हुए टेस्ट के पहले दिन मैदान में एक अजीब वाक्या देखने को मिला। वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी रहे विवियन रिचर्ड्स प्री मैच शो के दौरान बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। 67 साल के लीजेंड्री बैट्समैन विवियन रिचर्ड्स मैच शुुरु होने से पहले मैच एनालिसिस कर रहे थे तभी उन्हें कुछ परेशानी महसूस हुई।

मैदान से पहुंचे अस्पताल

मैदान में धूप में खड़े होकर लाइव शो कर रहे रिचर्ड्स की तबियत अचानक बिगड़ गई। वह जमीन पर गिर पड़े, जब तक स्ट्रेचर को लाया जाता वहां खड़े दो लोगों ने उन्हें कंधे का सहारा देकर मैदान से बाहर निकाला। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जांच में पता चला कि रिचर्ड्स को डिहाइड्रेशन की शिकायत थी। अस्पताल में इलाज के बाद रिचर्ड्स सीधे मैदान में लौट आए और कमेंट्री करने लगे।


वापस आकर की कमेंट्री

दूसरे सेशन में कमेंट्री बाॅक्स में आए रिचर्ड्स ने कहा, 'दुनिया के सभी फैंस को सूचित करना चाहता हूं कि अब मैं ठीक हूं। मैं बेहतर महसूस कर रहा और फिलहाल कमेंट्री कर रहा।' अपनी तबियत को लेकर रिचर्ड्स ने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि, दुनिया का कोई भी गेंदबाज मेरे साथ ऐसा नहीं कर सका जो आज प्रकृति ने कर दिया। हमें प्रकृति का सम्मान करना चाहिए।'

Ind vs WI 2nd test : विराट कोहली की इस अदा ने फैंस का जीत लिया दिल, देखें वीडियो


ऐसा रहा मैच का हाल
इस मुकाबले में वेस्टइंडीज टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 90 ओवर में 5 विकेट खोकर 264 रन बनाए, जिसमें कप्तान विराट कोहली(76) और मयंक अग्रवाल(55) की अर्धशतकीय पारियां शामिल थीं। इनके अलावा हनुमा विहारी 42 रन और रिषभ पंत 27 रन बनाकर नाबाद हैं।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk