मुंबई (एएनआई)। भारतीय क्रिकेट टीम सलेक्शन कमेंटी ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20ई सीरीज के लिए टीम का चयन किया। विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया है। बता दें कोहली इंग्लैंड के खिलाफ चल रही मौजूदा वनडे सीरीज के पहले मैच में भी खेलने नहीं उतरे। बताया जा रहा है कि कोहली की कमर में हल्का खिंचाव है।

ये है भारतीय टीम
इस बीच अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टी-20 टीम में वापसी की है। साथ ही केएल राहुल और कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है, लेकिन उनका शामिल होना उनकी फिटनेस पर निर्भर करता है। 5 टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल*, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

22 जुलाई से शुरु होंगे मैच
वेस्टइंडीज 22 जुलाई से 7 अगस्त तक तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज और पांच मैचों की टी20ई सीरीज के लिए मेन इन ब्लू की मेजबानी करेगा। टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खत्म होते ही कैरेबियाई दौरे पर चली जाएगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk