कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला सोमवार को मुंबई में खेला गया। भारत ने इस मैच में विंडीज को 224 रनों से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ मेजबान भारत सीरीज में 2-1 की बढ़त बना चुका है। चौथे वनडे में भारत की जीत के हीरो रोहित शर्मा (162) और अंबाती रायडू (100) रहे, मगर फील्डिंग के दौरान विराट कोहली ने जो करिश्मा दिखाया उसे कोई नहीं भूल सकता। मैदान पर यह नजारा विंडीज की बल्लेबाजी के दौरान देखने को मिला। कोहली ने विंडीज बल्लेबाज पॉवेल को इतने शानदार तरीके से रन आउट किया कि बल्लेबाज ही नहीं दर्शक भी हैरान रह गए।


नहीं देखा होगा ऐसा रन आउट
भारत द्वारा मिले 378 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की शुरुआत ही खराब रही और 20 रन पर 3 विकेट गिर गए। इसमें सबसे ज्यादा जिस विकेट की चर्चा हुई, वो था पॉवेल का रन आउट। पारी का 6वां ओवर चल रहा था। गेंद बुमराह के हाथों में थी। मार्लोन सैमुअल्स सामने थे तो वहीं पॉवेल नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे। सैमुअल्स की बुमराह की गेंद पर कवर की तरफ एक शॉट लगाया और रन लेने के लिए भागे। मगर गेंद तब तक कोहली के पास पहुंच चुकी थी। सैमुअल्स तो थोड़ी दूर जाकर रुक गए मगर दूसरे छोर पर खड़े पॉवेल भागते हुए आधी क्रीज तक आ गए। इधर विराट के हाथों में गेंद आते ही उन्होंने हवा में उडते हुए सीधा थ्रो स्टंप पर मारा और पॉवेल रन आउट हो गए।
विंडीज बल्लेबाज को आउट करने के लिए हवा में उड़ गए कोहली,ऐसे किया रन आउट
कोहली की फुर्ती देख विरोधी हैरान
पॉवेल को इस तरह रन आउट कर पूरी भारतीय टीम का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। खासतौर से कोहली ने जिस अलग अंदाज में जश्न मनाया वह देखने लायक था। टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में शुमार कोहली ने मैदान मे फुर्ती दिखाकर विरोधी बल्लेबाज को हैरान कर दिया। खैर इस रन आउट के बाद विंडीज टीम दबाव में आ गई और उनके एक-एक करके विकेट गिरते चले गए। कप्तान जेसन होल्डर ने नाबाद अर्धशतक तो लगाया मगर उनका साथ देने वाला कोई खिलाड़ी नहीं था। पूरी विंडीज टीम 36.2 ओवर में 153 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत ने 224 रन से मैच अपने नाम किया।

इतनी बड़ी जीत हासिल करने में भारत को लगे 44 साल, वनडे में टीम इंडिया की ये हैं 5 बड़ी जीत

रोहित ने वनडे में ऐसा कौन सा रिकॉर्ड बना दिया कि, उसके आसपास भी नहीं सचिन और कोहली

Cricket News inextlive from Cricket News Desk