कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में शुरुआती दो मुकाबले जीतने वाली इंडियन विमेंस टीम को आखिरी मैच में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। गुरुवार को इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 102 रन बनाए। भारत आखिरी मैच को जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहता था। लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने भारत को क्लीन स्वीप का मौका नहीं दिया और 6 विकेट खोकर टीम ने 18.2 ओवर में जीत हासिल कर ली। इस तरह भारत ने 2-1 से इस सीरीज को अपने नाम किया।
सुल्ताना बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
भारत से जीत के लिए मिले 103 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम शुरुआत अच्छी नहीं रही। 16 रन पर उसने दो विकेट गंवा दिए थे। इस बीच शमीमा सुल्ताना ने 42 रन की जिम्मेदारी से भरी पारी खेली। वो मैच की टॉप स्कोरर रहीं और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। शमीमा ने पहले निगार सुल्ताना के साथ तीसरे विकेट के लिए 46 रन की अहम पार्टनरशिप की। शमीमा ने टीम को जीत के करीब पहुंचाया और 17वें ओवर में रनआउट हो गईं। शमीमा के रूप में बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा और इसके बाद रितु मोनी और नाहिदा अख्तर ने मिलकर टीम को जीत दिला दी।


टॉप ऑर्डर फ्लॉप
भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। लेकिन यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ। स्मृति मंधाना 1 और शेफाली वर्मा 11 रन बनाकर आउट हो गईं। 20 रन पर भारत के दो विकेट गिर गए। हालांकि तीसरे विकेट के लिए जेमिमा रोड्रिगेज और कैप्टन हरमनप्रीत कौर ने 45 रन की पार्टनरशिप कर टीम को मजबूती दी। जेमिमा 28 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद हरमनप्रीत के रूप में 91 रन के स्कोर पर बांग्लादेश को चौथी सफलता मिली। हरमनप्रीत के आउट होने के बाद भारतीय टीम एकदम बिखर गई और टीम 102 रन ही बना सकी।
राबिया खान का कहर
हरमनप्रीत कौर 17वें ओवर की दूसरी बॉल पर आउट हुईं। हरमनप्रीत के जाने के बाद रिबाया खान ने शानदार दो ओवर निकाले और भारतीय टीम आखिरी 22 बॉल में टीम सिर्फ 11 रन जोड़ सकी और उसने अपने 5 विकेट गंवा दिए। रिबाया खान ने आखिरी दो ओवर में तीन विकेट हासिल किए और वो मैच की टॉप विकेट टेकर रहीं। भारत की ओर से मिन्नू मणि और देविका वैद्य ने दो-दो विकेट झटके।
हरमनप्रीत कौर बनीं प्लेयर ऑफ द सीरीज
भारतीय टीम की कैप्टन हरमनप्रीत ने पहले मैच में हाफ सेंचुरी लगाई थी और आखिरी मैच में 40 रन की कीमती पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। उन्होंने इस सीरीज में तीन मैचों में 94 रन बनाए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk