- सिटी के स्कूलों में हुए डिफरेंट प्रोग्राम्स

GORAKHPUR: 73वां स्वतंत्रता दिवस गोरखपुर के स्कूलों में उल्लास के साथ मनाया गया। कृष्णा नगर बशारतपुर स्थित मॉडर्न हेरिटेज एकेडमी में प्रबंधक केके मिश्रा ने फ्लैग होस्टिंग किया। सिविल लाइंस स्थित आरपीएम एकेडमी में इंडिपेंडेंस डे के मौके पर डायरेक्टर अजय शाही ने ध्वजरोहण किया। वहीं सुर्यकुंड स्थित स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज में मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव गुप्ता व प्रिंसिपल अपनीत गुप्ता ने फ्लैग होस्टिंग किया। जंगल धूसड़ स्थित एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर चीफ गेस्ट कपिलदेव प्रसाद व स्कूल चेयरमैन संजीव कुमार ने झंडा फहराया।

राष्ट्रगान गाकर ली शपथ

स्वतंत्रता दिवस पर बिछिया स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल में प्रबंधक सुभाष चंद प्रसाद ने फ्लैग होस्टिंग किया और देश की रक्षा की शपथ दिलाई। वहीं गोरखनाथ, साकेतपुरी कॉलोनी स्थित हेरिटेज स्कूल में प्रबंधक इं। अमित पांडेय द्वारा फ्लैग होस्टिंग किया गया। एमएमएमयूटी के पास स्थित आरएसएम सीनियर सेकेंड्री स्कूल के प्रिंसिपल वीके मणि त्रिपाठी द्वारा फ्लैग होस्टिंग किया गया। रत्न मेमोरियल पब्लिक स्कूल (रैंपस) में प्रबंधक विवेक कुमार श्रीवास्तव ने फ्लैग होस्टिंग किया। गोरखपुर संस्कृति स्कूल लालडिग्गी में प्रबंधक अनिल जायसवाल ने फ्लैग होस्िटग कर प्रोग्राम की शुरूआत की। इसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विकास नगर बरगदवां स्थित सेंट्रल एकेडमी में तुमको नमन ए शहीदे वतन प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया गया। इस दौरान प्रिसिंपल शालिनी तिवारी ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रकाश डाला। इसी तरह सेंट जोसेफ स्कूल खोराबार में भी कई सांस्कृतिक प्रोग्राम ऑर्गनाइज किए गए। आर्मी पब्लिक स्कूल में भी आजादी का जश्न मनाया गया। इसी तरह यूएस एकेडमी एंड इंस्टीट्यूट राजपुर कैंपियरगंज में विद्यालय के निदेशक राजेश मणि के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।