एक गोल से बराबरी

सीरीज का दूसरा मैच 22 नवंबर और तीसरा मैच 23 नवंबर को रायपुर में खेला जाएगा। मैच खत्म होने के बाद मीडिया से चर्चा में भारतीय टीम के कप्तान सरदारसिंह ने कहा कि हम अच्छा खेले। हमने अच्छा पास दिया लेकिन फिनिश करने से चूक गए। हमें अभी इसमें और मेहनत करना होगी। इससे पहले मैच के दौरान मेजबान टीम ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में पहला गोल दागा लेकिन भारत ने पेनल्टी से गोल कर स्थिति हॉफ टाइम तक बराबर कर दी थी। मध्यांतर तक दोनों टीमों ने रोमांचक खेल का प्रदर्शन किया। मध्यांतर तक एक - एक गोल से बराबरी रही। इसके बाद भारतीय टीम ने एक गोल और दागकर बढ़त ले ली लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने इस अंतर तो भी बराबरी पर ला दिया था।

नर्सरी के इतिहास

हॉकी की नई पौध तैयार करने वाली 'नर्सरी' के इतिहास के सबसे बड़े मुकाबले के लिए सुबह से ही हॉकी प्रेमियों में खासा उत्साह देखा गया। कंगारुओं (ऑस्ट्रेलिया) की टीम और सरदार सिंह (इंडियन कैप्टन) की सेना का मुकाबला देखने के लिए खासा उत्साह रहा।मैच के निर्धारित समय से काफी पहले ही दर्शकों की कतार स्टेडियम के बाहर लगने लगी थी। गोल स्कोरर: डिलन वुदरस्पून (ऑस्ट्रेलिया, 8 मिनट), वीआर रघुनाथ (भारत, 28 मिनट), वीआर रघुनाथ (भारत, 43 मिनट), क्रिस्टोफ़र सेरेलो (ऑस्ट्रेलिया 56 मिनट)

inextlive from Sports News Desk