टॉस हारने का मिला फायदा
दूसरे वनडे मैच में मौसम को देखते हुये टॉस हारना इंडिया के लिये फायदेमंद साबित हुआ. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिये इंडिया को आमंत्रित किया. हालांकि जब इंडिया बैटिंग करने उतरी तो उसकी शुरूआत कुछ खास नहीं रही. ओपनर शिखर धवन केवल 11 रन बनाकर 8वें ओवर में जोस बटलर को कैच थमा बैठे. इसके बाद रोहित शर्मा (52) और अजिंक्य रहाणे (41) ने टीम को शुरूआती झटकों से उबारा. इन दोनों बैट्समैनों ने इंग्लैंड के बॉलर्स की सारी स्ट्रैटजी को नाकाम कर दिया. इसके बाद क्रीज पर उतरे सुरेश रैना ने अपनी दमदार परफार्मेंस की बदौलत 75 गेंदों में 100 रन की धुंआधार इनिंग खेली. उन्होंने अपनी इस इनिंग में 12 चौके ओर 3 छक्के लगाये. इसके साथ ही रैना ने 5वें विकेट के लिये धोनी (52) के साथ 144 रन की पार्टनरशिप भी की. जिसकी बदौलत इंडिया ने 6 विकेट पर 304 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया.

स्पिन में फंसे इंग्लिश बैट्समैन
टीम इंडिया द्वारा दिये गये इस विशाल टारगेट को जब इंग्लैंड चेज करने उतरी तभी हल्की बारिश होने लगी. इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार इंग्लैंड को 47 ओवर में 295 का टारगेट मिला. हालांकि जैसे ही बारिश खत्म हुई तो इंडियन बॉलर्स को पिच से भरपूर मदद मिलने लगी. टेस्ट मैच में हुये विवाद को भुलाते हुये बांये हाथ के स्पिन रवींद्र जडेजा ने अपनी फिरकी बॉलिंग से इंग्लिश बैट्समैनों को घुमा दिया. जडेजा ने अपने पूरे स्पेल में 7 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट हासिल किये. इसके अलावा मोहम्मद शमी ने 32 रन देकर 2 और अश्विन ने 38 रन देकर 2 विकेट लिये. इसके साथ ही भुवनेश्वर कुमार और रैना को 1-1 विकेट मिला.

इंग्लैंड ने खोयी लय
इंग्लैंड के बॉलरों ने टेस्ट मैच में जिस तरह से धारदार बॉलिंग करके इंडियन बैट्समैनों को बांधे रखा, वह लय वनडे में गायब हो गई. टीम में शामिल किये गये फॉस्ट बॉलर सीजे जॉर्डन ने बहुत ही खराब बॉलिंग की. जॉर्डन ने 10 ओवर में 73 रन खर्च किये और कोई भी विकेट हासिल नहीं कर सके. इसके अलावा इंग्लैंड के बॉलर्स ने 29 रन एक्स्ट्रा के तौर पर दे डाले. इसके अलावा इंग्लैंड की बैटिंग का जलवा भी वनडे में आकर दूर हो गया. इंग्लैंड के बैट्समैनों ने टेस्ट मैचों में जिस तरह से इंडिया को धोया था वह लय बिल्कुल विलुप्त सी नजर आ रही है.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk