रविवार को जिंबाब्वे के कप्तान एल्टन चिगुंबुरा ने टॉस जीतकर फिर से भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा जिसे मुरली विजय (95 गेंदों पर 72 रन) और कप्तान रहाणे (83 गेंदों पर 63 रन) ने पहले विकेट के लिए 26 ओवरों में 112 रन जोडक़र अच्छी शुरुआत दिलाई। अच्छी फॉर्म में चल रहे अंबाती रायुडू ने 50 गेंदों पर 41 रन बनाए। भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 271 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

इसके बाद भुवनेश्वर (4/33) की अगुआई में गेंदबाजों ने भारत को शुरूमें विकेट दिलाए, जिससे जिंबाब्वे का स्कोर तीन विकेट पर 43 रन हो गया। सलामी बल्लेबाज चामू चिभाभा (72) की पारी के बावजूद जिंबाब्वे इससे नहीं उबर पाया और आखिर में उसकी टीम 49 ओवर में 209 रन पर सिमट गई। भारत ने पहले मैच में चार रन की रोमांचक जीत दर्ज की थी।

रहाणे और विजय से मिली अच्छी शुरुआत भारत के लिए आखिर में महत्वपूर्ण साबित हुई। रहाणे ने अपने दसवें अर्धशतक में सात चौके लगाए। जबकि विजय ने पहले वनडे अर्धशतक में एक चौका और दो छक्के लगाए। विजय ने अपने पदार्पण के पांच साल, चार महीने के बाद पहला पचासा पूरा किया। रायुडू ने विजय के साथ 47 रन जोडऩे के बाद तिवारी के साथ भी 44 रन की साझेदारी की।  मनोज तिवारी (22) और रॉबिन उथप्पा (13) फिर से मौके का फायदा उठाकर चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन को प्रभावित करने में नाकाम रहे। स्टुअर्ट बिन्नी ने आखिरी क्षणों में 16 गेंदों पर 25 रन की तेजतर्रार पारी खेली। केदार जाधव ने भी आखिरी ओवर में आउट होने से पहले 16 रन बनाए। जिंबाब्वे की तरफ से चोटिल तिनाशे पेनयांगरा की जगह टीम में लिए गए नेविल मद्जिवा ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 47 रन देकर चार विकेट लिए।

 जिंबाब्वे जब लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरा तो चिभाभा ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन दूसरे छोर से भुवनेश्वर ने कसी हुई लाइन व लेंथ से बाकी बल्लेबाजों को खासा परेशान रखा। भारत को विकेट दिलाने की शुरुआत हालांकि धवल कुलकर्णी ने की। उन्होंने बुसी सिबांडा (02) को  विजय के हाथों कैच कराया। भुवनेश्वर ने नए बल्लेबाज हैमिल्टन मसाकादï्जा (05) को विकेट के पीछे कैच कराकर अपने 49वें मैच में 50वां विकेट हासिल किया। पहले मैच के शतकवीर एल्टन चिगुंबुरा (09) ने भुवनेश्वर पर हावी होने की कोशिश की, लेकिन रहाणे ने हवा में लहराकर उनका कैच लपक दिया। इसका फैसला तीसरे अंपायर ने दिया।

सीन विलियम्स (20) को दो जीवनदान मिले, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए। चिभाभा जब 65 रन पर थे तब उथप्पा ने उन्हें स्टंप करने का आसान मौका गंवाया। उन्हें इसका फायदा नहीं मिला और वह दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट होकर पवेलियन लौटे। चिभाभा ने 100 गेंद खेली तथा नौ चौके लगाए। हरभजन के इसी ओवर में उथप्पा ने सिकंदर रजा (18) का डाइव लगाकर खूबसूरत कैच लपका जिससे जिंबाब्वे की हार सुनिश्चित हो गई। विकेटकीपर बल्लेबाज रिचमंड मुतुंबामी (32) और ग्रीम क्रेमर (27) ने सातवें विकेट के लिए 52 रन जोड़े, लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हो सका।

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk