नई दिल्ली (एएनआई)। 80वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्‍मेलन के समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26/11 हमले की 12 वीं एनिवर्सरी पर सुरक्षाकर्मियों का आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत मुंबई आतंकवादी हमलों के घाव को नहीं भूल सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि 2008 में इस दिन पाकिस्तान के आतंकवादियों ने मुंबई पर हमला किया था। विदेशी नागरिकों, पुलिसकर्मियों सहित कई लोग मारे गए थे। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत मुंबई आतंकी हमलों के घाव को नहीं भूल सकता। आज भारत नई नीतियों के साथ आतंकवाद से लड़ रहा है। मैं सुरक्षाकर्मियों को मुंबई जैसे हमलों को टालने और आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भी नमन करता हूं।
गृह मंत्री अमित शाह ने भी दी श्रद्धांजलि
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कई अन्य मंत्रियों ने ट्विटर पर मुंबई आतंकवादी हमलों में जान गंवाने वाले लोगों और सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। मैं उन सभी को श्रद्धांजलि देता हूं जिन्होंने मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमलों में अपनी जान गंवाई। इन हमलों में आतंकवादियों का सामना करने वाले बहादुर सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि। यह देश आपकी बहादुरी के लिए हमेशा आभारी रहेगा। 26 नवंबर 2008 को लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने मुंबई को बम धमाकों और गोलीबारी से दहला दिया था। 26 नवंबर, 2008 को शुरू हुआ भयंकर हमला चार दिनों तक चला। इसमें 166 लोगों की मौत हो गई और 300 लोग घायल हो गए थे।

National News inextlive from India News Desk