नई दिल्ली (पीटीआई)। कोरोना महामारी ने दुनिया भर के क्रिकेटर्स को घरों में कैद कर दिया था। हालांकि इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो गई है। भारतीय खिलाड़ी कब मैदान में उतरेंगे यह फिलहाल तय नहीं। मगर प्लेयरों ने वापसी की तैयारी शुरु कर दी है। अभी तक चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव और ईशांत शर्मा को प्रैक्टिस करते देखा गया था। इस लिस्ट में अब सुरेश रैना और रिषभ पंत भी शामिल हो गए हैं।
रैना ने शेयर किया वीडियो
सभी सावधानियां बरतते हुए इन दोनों क्रिकेटर्स ने गाजियाबाद में नेट सेशन में हिस्सा लिया। इस दौरान दोनों बल्लेबाज लय में रहे। बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से अभ्यास का एक वीडियो भी साझा किया।33 वर्षीय रैना ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "कड़ी मेहनत करो, कभी हार मत मानो और इनाम पाओ"। बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना आखिरी बार 2018 में इंग्लैंड में भारत के लिए खेले थे और तब से टीम में जगह पाने के लिए संघर्ष कर रहे।

View this post on Instagram

A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3) on


पंत को माना जाता है धोनी का उत्तराधिकारी
विकेटकीपर-बल्लेबाज पंत को भी नेट सत्र का आनंद लेते देखा गया। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज पंत को एमएस धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा। पंत ने हालांकि टेस्ट में अपनी उपयोगिता साबित की है। मगर रिषभ की सबसे बड़ी कमी उनकी कंसिस्टेंसी है। पंत लगातार अच्छा परफाॅर्म नहीं कर पाते।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk